नील नितिन मुकेश की दो साल की बेटी नुर्वी बेहद प्यारी हैं और जब उन्होंने गणपति के अवसर पर साड़ी पहनी तो aur भी प्यारी लगने लगी. फैंस को भी नुर्वी की ये तस्वीरें बेहद भा रही हैं, क्योंकि वो लग ही रही हैं इतनी क्यूट.
नुर्वी ने पूरे महराष्ट्रीयन पारम्परिक तरीक़े से साड़ी पहनी है. बाल बांधे हैं और फूल भी लगाया है। साथ ही गहने पहनकर शृंगार किया हुआ है.
नील अक्सर नुर्वी की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. किसी में वो डांस करती नज़र आती हैं तो किसी में अपने दादू नितिन मुकेश से लाड़ लड़ाती दिखती हैं. कभी वो पूजा घर में घर की पंडित बन जाती हैं तो कभी चश्मा पहने घूमती हैं.
आप भी देखें उनकी ये क्यूटनेस.