Close

‘छपाक’ में स्कूल गर्ल बनीं दीपिका, देखें वीडियो (New Video from Chhapaak Shoot, Deepika Padukone is a cute school girl – watch)

मेघना गुलजार की बहुप्रतिक्षित फिल्म छपाक (Chhapaak) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका में नज़र आनेवाली हैं. इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है. यह तो आपको पता ही होगा कि यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के लिए जब दीपिका ने माल्ती के रूप में अपना फर्स्ट लुक (First Look) शेयर किया तो इसकी काफ़ी चर्चा हुई थी. Deepika Padukone in Chhapaak दीपिका ने हाल ही में दिल्ली में इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पूरा किया है और वे फिलहाल मुंबई में हैं. लेकिन दिल्ली में शूट के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हमें ऐसा ही एक वीडियो हाथ लगा है कि जिसमें दीपिका स्कूल गर्ल के रूप में ड्रेस्ड अप हैं और एक स्कूल के बाहर खड़ी हैं. दीपिका ने ब्लू कुर्ता और सफेद सलवार पहना हुआ है और उनके कंधे पर बैग है. वे बिल्कुल स्कूल गर्ल लग रही हैं. वे अन्य लड़कियों के साथ कुछ खा रही हैं. आप भी देखिए यह वीडियो....   https://www.instagram.com/p/BwcPYiaBfa2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Deepika Padukone turns school girl for Chhapaak
एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें दीपिका ने मस्टर्ड कलर का कुर्ता और ग्रीन सलवार पहना है. उनका सिर चुन्नी में ढंका हुआ है.  देखिए यह वीडियो...
https://www.instagram.com/p/BwdvD4dnc9u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control   इस फिल्म में विक्रांत मेसी दीपिका के प्रेमी की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. विक्रांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दीपिका जैसी एक्ट्रेस के साथ काम करना अवसर ही नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी भी है. दीपिका अंतिम बार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में नज़र आई थीं. आपको याद दिला दें कि इस फिल्म ने 300 करोड़ का बिज़नेस किया था. छपाक अगले वर्ष 10 जनवरी को रिलीज़ होनेवाली है. ये भी पढ़ेंः काजोल ने बेटी के 16वें बर्थडे पर शेयर किया इमोशनल मैसेज, देखें पिक्स (Kajol Devgan’s Emotional Birthday Post For Nysaa Devgan On Her 16th Birthday, Picture Inside)

Share this article