‘छपाक’ में स्कूल गर्ल बनीं दीपिका, देखें वीडियो (New Video from Chhapaak Shoot, Deepika Padukone is a cute school girl – watch)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
मेघना गुलजार की बहुप्रतिक्षित फिल्म छपाक (Chhapaak) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका में नज़र आनेवाली हैं. इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है. यह तो आपको पता ही होगा कि यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के लिए जब दीपिका ने माल्ती के रूप में अपना फर्स्ट लुक (First Look) शेयर किया तो इसकी काफ़ी चर्चा हुई थी.
दीपिका ने हाल ही में दिल्ली में इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पूरा किया है और वे फिलहाल मुंबई में हैं. लेकिन दिल्ली में शूट के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हमें ऐसा ही एक वीडियो हाथ लगा है कि जिसमें दीपिका स्कूल गर्ल के रूप में ड्रेस्ड अप हैं और एक स्कूल के बाहर खड़ी हैं. दीपिका ने ब्लू कुर्ता और सफेद सलवार पहना हुआ है और उनके कंधे पर बैग है. वे बिल्कुल स्कूल गर्ल लग रही हैं. वे अन्य लड़कियों के साथ कुछ खा रही हैं. आप भी देखिए यह वीडियो....
https://www.instagram.com/p/BwcPYiaBfa2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें दीपिका ने मस्टर्ड कलर का कुर्ता और ग्रीन सलवार पहना है. उनका सिर चुन्नी में ढंका हुआ है. देखिए यह वीडियो...