2019 के एक नाबालिग रेप केस को लेकर जबसे पर्ल पुरी अरेस्ट हुए हैं तभी से हर कोई उनके समर्थन में आगे आ रहा है. सारी टीवी इंडस्ट्री ही जैसे उनके सपोर्ट में उतर आई और इस समर्थन के चलते लोग पीड़िता की पहचान तक उजागर करने से बाज़ नहीं आ रहे, यहां तक कि उसके माता-पिता को भी काफ़ी कुछ सुनाया जा रहा है. इन्हीं सबको देखते हुए देवोलीना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने उन सेलेब्स को लताड़ लगाई थी जो इस तरह बिना क़ानूनी जांच के केस पर बोले जा रहे हैं. देवो ने कहा था कि एक बच्ची को तो बुरा-भला कहने से बख़्श दो और जाकर कैंडल मार्च या धरना दो.
इसी पर रिएक्ट करते हुए निया शर्मा ने देवो को उल्टा कह दिया था कि दीदी को कोई बता दो धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते, अभी महामारी है. इसके अलावा दीदी को अपने डांस का प्रैक्टिस करने की जरूरत है.
देवो ने भी पलटवार किया था. देवो को लोगों ने भी काफ़ी सपोर्ट किया था.
अब इस मुद्दे पर निया ने यूटर्न लेते हुए देवो से माफ़ी मांगी है. निया ने ट्वीट भी किया और अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पोस्ट किया- मेरी मां, भाई और रवि ने बहुत प्यार से मुझसे कहा कि मैं सही नहीं थी और यह सोचकर कि तीन करीबी लोग गलत नहीं हो सकते तो मैं यह कहना चाहती हूण- हे देवोलीना मैंने अपनी सीमा पार की होगी, पर्सनल हो गई थी, मुझे माफ करना, यह आवेश में हो गया था, आशा है कि आप इसे भूल जाओगी.
इस पर देवो ने भी निया की माफ़ी को स्वीकार करते हुए ट्वीट भी किया और इंस्टा स्टोरी पर भी लिखा कि हाय निया. कोई बात नहीं. मुझे भी माफ़ करना अगर मैंने भी तुम्हें दुःख पहुंचाया हो तो क्योंकि मेरा ऐसा इरादा क़तई नहीं था. तुम्हारी मां, भाई और रवि को मेरी शुभेच्छा देना. सुरक्षित रहो और अपना ख़याल रखो.
देवोलीना ने ट्वीट भी किया कि ऐसा समझो जैसे कुछ हुआ ही न हो, मैं कहती हूं न कि बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी लड़ाइयाँ होती रहती हैं. मेरी भी माफ़ी स्वीकार करें.
दोनों के बीच सब ठीक होने के बाद फैंस बेहद खुश हैं, उनको कहना है कि आज का दिन बन गया तो कोई कह रहा है कि दिन की बेहतरीन शुरुआत!
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)