एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं, कभी अपने स्टाइल और मेकअप एक्सपेरिमेंट के चलते तो कभी बहुत ज़्यादा बोल्ड होने की वजह से वो सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वो अपने जन्मदिन पर काटे गए एडल्ट केक की वजह से आलोचना झेल रही थीं कि इसी बीच उनके साथ एक दुर्घटना हो गई. निया का क़ीमती बैग उनकी कार से दिनदहाड़े चोरी हो गया. निया ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने बैग की तस्वीर के साथ यह खबर शेयर की और साथ ही मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी!
निया ने पोस्ट में लिखा- मुंबई पुलिस, लोअर परेल सेनापति बापट मार्ग के सिग्नल से मेरी कार से मेरा बैग किसी ने ले लिया है, किसी भी तरह की मदद बहुत मायने रखेगी.
निया की इस पोस्ट पर पुलिस का भी फ़ौरन जवाब आया कि हमने बात समझ ली है, कृपया अपना फोन नंबर इनबॉक्स में शेयर करें, हम जल्द ही फ़ोन करके पूरी जानकारी लेंगे.
निया पुलिस की इस तेज़ी से ख़ासी खुश हुईं और फ़ौरन जवाब देने के लिए पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया.
निया ने इंस्टा स्टोरी पर भी अपने बैग की तस्वीर के साथ एक मेसेज शेयर किया है कि मेरे प्यारे बैग के साथ मेरी प्यारी चीज़ें भी खो गईं, मैं बैग को और चीज़ों को बहुत मिस करूँगी!