Close

निया शर्मा का क़ीमती बैग दिनदहाड़े हुआ चोरी, ट्वीट कर मुंबई पुलिस से लगाई मदद की गुहार, पुलिस ने भी फ़ौरन कहा हम हैं तैयार! (Nia Sharma’s Handbag Gets Stolen From Her Car, Actress Asks Mumbai Police For Help)

एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं, कभी अपने स्टाइल और मेकअप एक्सपेरिमेंट के चलते तो कभी बहुत ज़्यादा बोल्ड होने की वजह से वो सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वो अपने जन्मदिन पर काटे गए एडल्ट केक की वजह से आलोचना झेल रही थीं कि इसी बीच उनके साथ एक दुर्घटना हो गई. निया का क़ीमती बैग उनकी कार से दिनदहाड़े चोरी हो गया. निया ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने बैग की तस्वीर के साथ यह खबर शेयर की और साथ ही मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी!

Nia Sharma

निया ने पोस्ट में लिखा- मुंबई पुलिस, लोअर परेल सेनापति बापट मार्ग के सिग्नल से मेरी कार से मेरा बैग किसी ने ले लिया है, किसी भी तरह की मदद बहुत मायने रखेगी.

Nia Sharma

निया की इस पोस्ट पर पुलिस का भी फ़ौरन जवाब आया कि हमने बात समझ ली है, कृपया अपना फोन नंबर इनबॉक्स में शेयर करें, हम जल्द ही फ़ोन करके पूरी जानकारी लेंगे.

Nia Sharma

निया पुलिस की इस तेज़ी से ख़ासी खुश हुईं और फ़ौरन जवाब देने के लिए पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया.

निया ने इंस्टा स्टोरी पर भी अपने बैग की तस्वीर के साथ एक मेसेज शेयर किया है कि मेरे प्यारे बैग के साथ मेरी प्यारी चीज़ें भी खो गईं, मैं बैग को और चीज़ों को बहुत मिस करूँगी!

Nia Sharma

यह भी पढ़ें: किसी ने साड़ी के साथ पेयर किया, तो किसी ने स्कर्ट और पैंटसूट के साथ… इन 10 एक्ट्रेसेस ने ब्रा को ही टॉप बना लिया! (Hot Bralette Tops Worn By Bollywood Actresses)

Share this article