दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जब से प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तब से वो लगातार ट्रोलर (Deepaka Padukone brutally trolled) के निशाने पर हैं. लोग उनके कपड़े पहनने से लेकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करने तक, हर बात के लिए दीपिका को ट्रोल किया जाता है. यहां तक कि उनकी प्रेग्नेंसी को भी फेक कहा जाता है. अब ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) दीपिका के सपोर्ट में (Richa Chaddha supports Deepika Padukone) आगे आई हैं और दीपिका को ट्रोल करनेवालों की क्लास लगाई है.
दीपिका पादुकोण कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान दीपिका ने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना था और उसके साथ हील्स थी और बेहद खूबसूरती से बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही थीं. जैसे ही इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए, लोगों ने दीपिका को प्रेग्नेंसी में हील्स पहनने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर का कहना था कि दीपिका को प्रेग्नेंसी में हील्स नहीं पहननी चाहिए और वो जिम्मेदार मां नहीं बन सकती.
हालांकि दीपिका और रणवीर सिंह ने इन ट्रॉल्स के कमेंट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन ऋचा चड्ढा उनके सपोर्ट में जरूर आगे आई हैं और ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब (Richa Chaddha slams trollers) दिया है. ऋचा जो खुद प्रेग्नेंट हैं और थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं, ने दीपिका को ट्रोल करनेवालों के लिए लिखा, "No यूटरस No ज्ञान यानी यूटरस नहीं है तो ज्ञान मत दो.'
दरअसल इन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने दीपिका के सपोर्ट में पोस्ट किया था कि वह बच्ची नहीं हैं जिन्हें बताया जा सके कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं. वह अपने कन्फर्ट के हिसाब से कुछ भी पहन सकती हैं. उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है. ऋचा चड्ढा ने इसी पोस्ट पर कमेंट करके दीपिका का साथ दिया है, साथ ही दीपिका की प्रेग्नेंसी को फेक बतानेवालों को भी आड़े हाथों लिया है.
ऋचा खुद खुद भी प्रेग्नेंट हैं और वह व अली फजल (Ali Fazal) जल्दी ही अपने पहले बेबी को वेलकम करनेवाले हैं. ऋचा भी दीपिका की तरह पहली बार मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंसी के दौरान भी काफी एक्टिव हैं और काम के अलावा इवेंट्स वगेरह में भी आकर स्पॉट हो जाती हैं. हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान की रिसेप्शन पार्टी भी अटेंड की थी और इंटरफेथ मैरेज को लेकर सोनाक्षी को सोशल मीडिया ट्रोल करनेवालों की भी क्लास लगाई थी.