Close

‘बाकी कुछ नहीं बदला..’ कहते हुए भाई ने मज़ेदार तरीक़े से, तो पिता ने इमोशनल नोट के साथ विक्की कौशल को जन्मदिन की मुबारकबाद दी.. देखें बचपन की मासूम तस्वीरें… (‘Nothing Else Changed..’ Brother Said In A Fun Way.. And Father Greeted Vicky Kaushal On His Birthday With An Emotional Note.. See Vicky Kaushal’s Childhood Pictures…)

आज विक्की कौशल का जन्मदिन है और उनके छोटे भाई सनी कौशल ने बड़े ही मज़ेदार तरीक़े से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बदला.. फोटो पेपर से फोन पर आ गए.. तू 2 फीट 6 से 6 फीट 2 का हो गया, बाकी कुछ नहीं बदला.. हम पहले कूल थे, आज भी वेरी कूल है.. बाकी कुछ नहीं बदला.. मैं लेफ्ट था, तू राइट है.. देख कुछ नहीं बदला.. जन्मदिन मुबारक हो ब्रदर.. ढेर सारा प्यार… सच इसे कहते हैं एक प्यार करनेवाले भाई का मस्तीभरा मुबारकबाद.
विक्की-सनी दोनों भाइयों में बड़ा ही प्रेम है. अक्सर वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर शरारत करते रहते हैं. कभी बचपन की फोटो शेयर करते हैं, तो कभी एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. दोनों भाई से बढ़कर एक-दूसरे के दोस्त हैं. सनी भी अपने भाई विक्की की तरह एक्टर हैं. उनकी अनफॉरगेटेबल हीरो वेब सीरीज काफ़ी पसंद की गई थी. सनी ने बचपन की अपने और विक्की की बड़ी प्यारी-सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और ऊपर दी गई बहुत ही सुंदर पंक्तियां लिखकर भाई को विश किया.
विक्की पंजाब के होशियारपुर से हैं, लेकिन बचपन, पढ़ाई सब कुछ मुंबई में हुआ.
विक्की कौशल ने फिल्मों में अभिनय के लिए काफ़ी संघर्ष किया. वैसे वह बचपन से ही फिल्मों में आना चाहते थे. अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन टेली कम्युनिकेशन की डिग्री लेने के बाद वे विदेश में नौकरी के लिए चले गए. लेकिन जॉब उन्हें रास नहीं आया. फिर एक नए सिरे से फिल्मी दुनिया में संघर्ष शुरू किया.
बकौल उनके पिता श्याम कौशल, जो स्टंट डायरेक्टर हैं, विक्की हर रोज़ सुबह 10:00 बजे नाश्ता करके घर से निकल जाते ऑडिशन के लिए. उनके पिता ने भी अपने साथ विकी की बचपन की मासूम प्यारी-सी तस्वीर शेयर करके भावुक शब्दों के साथ बधाई दी, उन्होंने कहा- हैप्पी बर्थडे पुत्तर. तुम्हें हमेशा मेरा प्यार और दुआएं. भगवान तुम्हें हमेशा ख़ुश रखे. मैं बहुत ख़ुश हूं कि अब मुझे तेरे नाम से जाना जाता है. मैं तुझसे प्यार करता हूं और मुझे तुझ पर गर्व है. रब राखा…
विकी कौशल को मसान फिल्म से पहचान मिली. इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला. इससे पहले उन्होंने पांच साल तक काफ़ी संघर्ष किया. अनुराग कश्यप के असिस्टेंट के रूप में गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में काम किया. उनकी ही लव शव ते चिकन खुराना और बॉम्बे वेलवेट में अभिनय करने का मौक़ा मिला. लेकिन सही मायने में संजू और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म उनके करियर के लिए संजीवनी साबित हुई. उरी में उनके अभिनय और जोश ने हर किसी को प्रभावित किया, ख़ासकर How's The Josh?.. डॉयलाग काफ़ी मशहूर हुआ था. उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ने नाम के साथ उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलवाया.
अंतिम बार विक्की कौशल करण जौहर की भूत फिल्म में दिखाई दिए थे. इसका पार्ट टू भी आनेवाला है. इसके अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी उनके हाथ में है, जैसे- उधम सिंह, फील्ड मार्शल सैम मानकशॉ की बायोपिक, तख़्त आदि. कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है इस वजह से बाहर जाना या पार्टी तो नहीं होगा. पर घर में परिवार के साथ जश्न ज़रूर होगा, जिसमें छोटे भाई सनी उनके लिए स्पेशल डिश बनाएंगे. जैसा वे पहले भी बनाते रहे है. हां, विकी उनकी मदद ज़रूर कर देंगे. यक़ीनन घर पर सेलिब्रेट किया हुआ यह उनका यादगार बर्थडे होगा. मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें जन्मदिन मुबारक हो!.. आइए, उनके बचपन को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं…

happy birthday Vicky Kaushal
https://www.instagram.com/p/CAOm81wJCc6/?igshid=pxi4hggiysms
 Vicky Kaushal
Vicky Kaushal childhood pic
Vicky Kaushal childhood pic with brother sunny Kaushal
Vicky Kaushal childhood pic
Vicky Kaushal with father
Vicky Kaushal with brother Sunny Kaushal
Vicky Kaushal
Vicky Kaushal  Hot
Vicky Kaushal hot
Vicky Kaushal

Share this article