जिन लोगों का जन्म 9, 18 और 27 तारीख को होता है, उनका रूलिंग नंबर होता है 9. क्या आपका भी रूलिंग नंबर 9 है? यदि हां, तो क्या आप अपने नंबर की ख़ासियत जानते हैं, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं आपके नंबर की ख़ूबियां.
– इस नंबर वाले बहुत एनर्जेटिक, नॉटी और मस्ती करनेवाले होते हैं.
– हमेशा ख़ुश रहना, हंसना और हंसाना इनका स्वभाव होता है.
– इस अंक वाले लोग बहुत इंटेलीजेंट होते हैं. इसलिए हायर एजुकेशन प्राप्त करने में सफल होते हैं.
– इन लोगों का कला, विज्ञान, कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में बहुत इंटे्रस्ट होता है.
– ये लोग इंजीनियर, डॉक्टर, राजनीति, होटल और टूरिज़्म के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
– 9 नंबर वाले लोग बहुत ही फ़िज़ुलख़र्ची होते हैं.
– इस अंकवालों की आर्थिक स्थिति की बात करें, ये इनकी वित्तीय स्थिति परिवर्तनशील रहती है.
– लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से ये लोग थोड़े नाज़ुक होते हैं यानी जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं.
– स्वभाव से रोमांटिक होते हैं. सेक्स लाइफ के प्रति बहुत एक्साइटेड रहते हैं.
– क्रोध और अहंकार के कारण प्रेम संबंधों में दरार आती है.
– ये बहुत ही विचारशील होते हैं, समय के अनुसार इनके विचारों में बदलाव आता रहता है.
– इनके स्वभाव की सबसे बड़ी कमी है इनका उतावलापन. जिसके कारण कई बार ये ग़लतफहमियों का शिकार हो जाते हैं.
– अनुशासन में रहना इन्हें अच्छा लगता है.
– इनको अपनी खुशामद कराना अच्छा लगता है. इसलिए चापलूस किस्म के लोग इनका फ़ायदा उठाने से नहीं चूकते.
– इस नंबरवाले लोगों को आग और कैमिकल्स से बचकर रहना चाहिए.
लकी डे: रविवार, सोमवार, मंगलवार और गुरुवार
लकी नंबर्स: 3, 6
लकी कलर्स: लाल और गुलाबी रंग.
पॉप्युलर मेल सेलिब्रेटीज़: गुलजार, गुरुदत्त,
पॉप्युलर फीमेल सेलिब्रेटिज़: कृति सेनन
– नागेंद्र शर्मा