Close

10+ बॉलीवुड स्टार्स की अजीबो-गरीब आदतें (Odd Habits Of Actors Which Will Leave You Surprised!)

पर्दे पर परफेक्ट दिखने और पेश आनेवाले बॉलीवुड स्टार्स भी हम जैसे ही हैं. उनकी भी कुछ बुरी या अजीबो-गरीब आदते हैं. तो आइए, बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स की आदतों के बारे में आपको बताते हैं.

Bollywood Actors
शाहरुख खानः शाहरुख खान को जीन्स का शौक है और उनके पास 1,500 से ज़्यादा जीन्स हैं. इतना ही नहीं, शाहरुख को वीडियो गेन्स और गेमिंग गैजेट का भी शौक है. उन्होंने मन्नत में एक फ्लोर पर सिर्फ गेमिंग गैजेट्स रखे हैं, जहां वे अपने फ्रेंड्स को खेलने के लिए आमंत्रित करते हैं. इसके अलावा शाहरुख को खाते वक़्त फोटो निकालना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है.

सलमान खानः सलमान खान को नैचुरल और हैंडमेड साबुन इकट्ठा करने का शौक है. इनके पास दुनिया भर के नैचुरल, हैंडमेड और डिज़ाइनर हैंडमेड सोप्स का बेहतरीन कलेक्शन है. नैचुरल फ्रूट्स और वेजिटेबल एक्सट्रैक्टेड सोप्स उनके पसंदीदा हैं. जी हां, सलमान खान को बाइक्स और कार का नहीं, बल्कि साबुन का नशा है.

करीना कपूर खानः करीना कपूर खान वैसे तो स्टाइल दीवा हैं और उनकी अदाओं के सब दीवाने हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि करीना को नाखून चबाने की बुरी आदत है.

दीपिका पादुकोणः दीपिका जब एयरपोर्ट पर होती हैं, तो उन्हें लोगों को देखना अच्छा लगता है और वे बाद में उसके बारे में कहानियां बनाती हैं.

अमिताभ बच्चनः बिग बी को घड़ियों का शौक है. आश्चर्य की बात यह है कि जब श्वेता, अभिषेक या ऐश्वर्या विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो अमिताभ दो घड़ियां पहनते हैं. ताकि उन्हें विदेश का टाइम जोन का अंदाज़ा लगता रहे. इसके अलावा अमिताभ दोनों हाथों से लिख सकते हैं. आपको बता कूली की शूटिंग के दौरान हुए एक्सिडेंट के कारण उनका राइट हैंड बहुत दिनों तक बेकार हो गया था. उसी समय उन्होंने लेफ्ट हैंड से लिखना सीखा.

Bollywood Actors

आमिर खानः आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि आमिर खान जब छुट्टी पर होते हैं तो वे स्नान करना पसंद नहीं करते.

विद्या बालनः विद्या बालन को साड़ियों का शौक है. उनके वॉर्डरोब में 800 से ज़्यादा साड़ियां हैं. इसके अलावा विद्या बालन को मोबाइल फोन रखना पसंद नहीं है. वे कई घंटों तक अपना मोबाइल चेक नहीं करती हैं. जिससे उनके कई इवेंट्स मिस हो जाते हैं.

जॉन अब्राहमः जॉन अब्राहम को पैर हिलाने की आदत है. यहां तक उनके परिवारवालों व दोस्तों को भी उनकी यह आदत अच्छी नहीं लगती है.

आयुष्मान खुरानाः आयुष्मान हर दो घंटे पर खाते हैं और यहां तक कि दिनभर में 7-8 बार ब्रश करते हैं.

Bollywood Actors

प्रीति जिंटाः बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा को बाथरूम साफ रखने का ओब्सेशन है.

sunny leone

सनी लियोनः सनी लियोन को हर 15-20 मिनट में पैर धोने की आदत है.

Bollywood Actors

सुष्मिता सेनः शायद आपको यह सुनकर अजीब लगे पर सुष्मिता को सांपों का शौक है और उन्होंने एक पायथन स्नेक पाल भी रखा है. इसके अलावा सुष को ओपन टैरेस पर स्नान करना पसंद करते हैं.

 

 

Share this article