ये दोनों सुखी शादीशुदा कपल्स के सबसे अच्छे उदाहरण हैं. कुछ साल पहले एक एक जानी-मानी पत्रिका को दिए इंटरव्यू में अभिषेक व ऐश में एक-दूसरे के बारे में बहुत सी बातें शेयर की थीं. अभिषेक ऐश्वर्या की तारीफ़ करते थक नहीं रहे थे, वहीं ऐश के पास के पति को प्यार करने के बहुत से कारण हैं. इसी इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था, ''एक पुरुष के रूप में अपनी पत्नी को आगे बढ़ते देखने से बढ़कर और कोई ख़ुशी नहीं हो सकती. चाहे ऐश पद्मश्री मिले या फिर वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाए, मैं उसे हमेशा सपोर्ट करता हूं और करता रहूंगा. जो लोग ये कहते हैं कि पत्नी के करियर में इस तरह सपोर्ट करना मर्दाना हरक़त नहीं है, मुझे बेवकूफ ही लगते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि जब सारी चीज़ें बीतने बाद अंत में आप दोनों अकेले बेडरूम में होते हैं तो आपको एहसास दिलाती है कि उसके लिए आप दुनिया के सबसे इंपॉर्टेंट इंसान हैं. इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है. ऐश और अभि की शादी की सालगिरह के अवसर पर देखिए दोनों के क्यूट पिक्स...
ये भी पढ़ेंः टीवी स्टार शरद मल्होत्रा की शादी की रस्में शुरू, देखें मेहंदी और संगीत सेरेमनी के पिक्स व वीडियो (Ssharad Malhotra-Ripci Bhatia’s Wedding Functions Begin; Check Inside Pics-Videos From Mehendi Ceremony)
Link Copied
