Close

आज इंजीनियर्स डे पर मिलते हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स से, जो एक्टर बनने से पहले थे इंजीनियर (On Engineers Day Meet Bollywood Actors Who Were Engineers Before They Became Actors)

आज इंजीनियर्स डे है और हम सभी जानते ही हैं कि देश के विकास में हमारे इंजीनियर्स का कितना बड़ा हाथ होता है. क्या आप जानते हैं हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इंजीनियर हैं, लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए इन स्टार्स ने इंजीनियर की डिग्री को साइडलाइन कर दिया और एक्टर बन गए. आज इंजीनियर्स डे के मौके पर बात करते हैं इंजीनियर स्टार्स की.

सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हम लोगों के बीच न हों, लेकिन उनकी इंटेलिजेंस का इंडस्ट्री में भी सभी लोहा मानते थे. सुशांत ने आल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सातवीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद सुशांत एक्टिंग की दुनिया में आ गए थे.

कार्तिक आर्यन

Karthik aryan


डॉक्टर फैमिली में जन्मे कार्तिक भी हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेनेवाले कार्तिक आर्यन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. कार्तिक ने डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज, नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की है.

विकी कौशल

vicky kaushal


फ़िल्म 'उरी द सर्जीकल स्ट्राइक' के लिए नेशनल अवार्ड जीतनेवाले विकी कौशल ने बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा था. लेकिन विकी के पापा चाहते थे कि विकी इंजीनियर बने. विकी ने भी पापा को निराश नहीं किया और मुम्बई के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में इंजिनीरिंग की.

तापसी पन्नू

Taapsee Pannu


कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली तापसी पन्नू ने भी इंजीनियर की डिग्री हासिल की है. तापसी ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है.

सोनू सूद

Sonu Sood


बेहतर एक्टर और उससे भी बेहतरीन इंसान सोनू सूद ने जिस तरह से लॉक डाउन में लोगों की दिन रात मदद की है, उससे वो रियल लाइफ में भी सबके हीरो बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जाने अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद इलेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग कर चुके हैं. सोनू सूद पहले इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हुआ करते थे. लेकिन एक्टर बनने का सपना उन्हें बॉलीवुड में खींच लाया.

कृति सेनन

Kriti Sanon


टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति भी इंजीनियर हुआ करती थी. कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री की है.


रितेश देशमुख

Ritesh Deshmukh


रितेश देशमुख पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते है, रितेश बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज़ थे. रितेश ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. लेकिन रितेश का मन एक्टर बनने का था, इसलिए पॉलिटिक्स में ना जाते हुए और इंजीनियर बनने के बावजूद वो एक्टर बन गए.

आर माधवन

R. Madhavan


आर माधवन भी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. अपने पढ़ाई के दम पर आर माधवन ने स्कॉलरशिप भी जीती थी. आई आई तो, मद्रास से आर माधवन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. लेकिन फिर इंजीनियरिंग में करियर बनाने की बजाय वो एक्टिंग फील्ड में आ गए.

Share this article