भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर न केवल तमाम आतंकवादियों को मार गिराया, बल्कि उनकी दहशतगर्दी के अड्डों को भी नेस्तनाबूद कर दिया. हमारे जल, थल, वायु सेना के एकजुट योजनाओं व प्रयासों का ही प्रतिफल था कि आधी रात को इतनी शांति से सभी अटैक किए गए. आतंकवादियों को निशाने पर लेते समय पाक नागरिक व सैन्य को नुक़सान न पहुंचे इसका भी ख़्याल रखा गया.
जब से यह एयर स्ट्राइक हुआ है, तब से देशभर में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. क्या आम लोग, क्या नेता-अभिनेता हर कोई अपने ढंग से जोश-देशभक्ति में लिप्त होकर रिएक्शन दे रहा है.
https://x.com/KanganaTeam/status/1919957610477854968?t=jBWwRrfIHy8NSQX-cleqFg&s=19
अक्षय कुमार, कंगना रनौत, रवीना टंडन, प्रीति जिंटा, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर, रितेश देशमुख, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, स्मृति ईरानी, जूनियर एनटीआर, निमरत कौर, गीतकार मनोज मुंतशीर, मधुर भंडारकर, रूपाली गांगुली, राघव जुयाल तमाम फिल्मी हस्तियों ने जय हिंद, भारतमाता की जय, भारतीय सेना ज़िंदाबाद जैसे नारों के साथ देश के सेना की प्रशंसा की और पहलगाम आतंकवादी हमले का हिसाब लिया गया, जैसे भावनाएं व्यक्त की.
अधिकतर हस्तियों ने ऑपरेशन सिंदूर को हाइलाइट करते हुए जय हिंद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, भारत के तिरंगे के साथ जोश भरा पोस्ट साझा किया.
अक्षय कुमार ने तो जय हिंद के साथ जय महाकाल... कह शिव के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त की.

भारतभर से कश्मीर घूमने आए जिन 26 सैलानियों की हत्या की गई थी. उनके परिवारजनों को थोड़ी तो राहत मिली होगी आज. फिर भी कुछ परिवार के लोग ने उन चारों आंतकवादियों की लाशों की मांग की है, जिन्होंने उस दिन मौत का तांडव किया था.
22 अप्रैल 2025 को जब कश्मीर के पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने 26 मासूम पर्यटकों को अपना शिकार बनाया था, तब से टेरेरिस्ट को लेकर देशभर में आक्रोश और प्रतिशोध लेने की लहर सी दौड़ रही थी. आख़िरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और तमाम सेनाओं के प्रमुख के साथ मीटिंग व विचार-विर्मश के बाद सुनियोजित तरी़के से ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया गया. इसे लेकर सितारों के रिएक्शन पर एक नज़र डालते हैं.
प्रीति जिंटा ने जय हिंद लिखते हुए भारतीय तिरंगे और लव इमोजी के साथ भारत के झंडे को लहराते हुए गीत- लहरा दो... लहरा दो... सरकशी का परचम लहरा दो... गर्दिश में फिर अपनी सरजमीं का परचम लहरा दो... पोस्ट किया.
मनोज मुंतशिर ने तो पाकिस्तान की धुनाई ही कर दी. उन्होंने उसे औकात में रहो कहते हुए बता दिया कि पाकिस्तान ने हमसे चार युद्ध लड़े और चारों ही हारे. उनके जो मेडल है कैंडी क्रश खेलकर जीते हैं. आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं और चाहिए इन्हें कश्मीर. एक मशवरा देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से एक बढ़िया जगह हैं, पर अच्छा यह है कि औकात में रहेें.
वीडियो शेयर करके उन्होंने भारतीय सेना और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को धन्यवाद कहते हुए यह भी कहा-
हमारी एक बेटी से हत्यारों ने कहा था कि गो एंड टेल मोदी... मोदीजी ने भी कहा- उनकी कल्पना से भी बड़ंी सज़ा मिलकर रहेगी... शुरुआत हो गई है.. जय हिंद की सेना...
अनुपम खेर ने देशवासियों को अलर्ट करते हुए वीडियो के ज़रिए एक और ख़ास संदेश दिया कि इन स्थितियों में हर भारतवासी को किन-किन बातों का एहतियात बरतना चाहिए.

दुनियाभर तमाम देशों ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को सही ठहराया. यह तो शुरुआत है, अब देखते हैं आगे-आगे होता है क्या. हमें गर्व है हमारी सेना पर जय हिंद... भारतमाता की जय...

Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.