'पंड्या स्टोर' फेम एक्टर अक्षय खेरोड़िया 19 जून को अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर ने अपनी 'हल्दी सेरेमनी' की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ इस खुश खबर को साझा किया.
टीवी शो पंड्या स्टोर' एक्टर अक्षय खेरोड़िया शनिवार, 19 जून को अपनी लवलेडी दिव्या पुनेठा के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं. उनकी शादी की रस्में उनके होम टाउन में शुरू हो चुकी हैं. बता दें कि एक्टर को पहले COVID-19 महामारी की वजह से अपनी शादी को पोस्टपोन करना पड़ा था. लेकिन अब जब स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, तो अक्षय शादी के लिए तैयार हैं. हालांकि अब भी अक्षय की शादी का समारोह बहुत स्मॉल और सिंपल तरीके से आयोजित किया जायेगा, जिसमें परिवार के 10 सदस्य ही शामिल होंगे.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों में एक्टर वाइट कुरता और येलो पजामा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके फैमिली मेंबर्स और रिश्तेदार अक्षय को हल्दी लगा रही हैं. हल्दी की इस रस्म दौरान अक्षय मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.
हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा, "यादगार हल्दी सेरेमनी- फन और हंसी-मज़ाक वाली पार्टी, और एकसाथ जीवन. अमेज़िंग फार्च्यून और खुशियों के साथ एकसाथ जीवन, कभी न खत्म होने वाली स्माइल."
पंड्या स्टोर एक्टर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें देखने के बाद उनके सहयोगी कलाकारों ने कमेंट कर बधाई और शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं. शाइनी दोषी, जो शो धारा की भूमिका निभा रही हैं, ने बधाई देते हुए लिखा, "ओए होय बधाई अक्षय और दिव्या."
जबकि मोहित परमार ने लिखा, 'ओहो भाई की शादी हो रही है"
अक्षय खरोडिया ने अपनी शादी के लिए अपने काम से 7 दिन का ब्रेक लिया है. उनकी शादी की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज़ उनके होम टाउन, राजस्थान के कोटा में चल रही हैं. उनकी मंगेतर दिव्या पुनेठा देहरादून में रहती हैं. इसलिए एक्टर की बारात देहरादून जाएगी. शादी हिन्दू रीति-रिवाजों अनुसार संपन्न की जाएगी, साथ में एक्टर का परिवार राजस्थानी परंपराओं को भी निभाएगा.
हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू मेंइस बात का खुलासा किया कि मैं और मेरी मंगेतर शादी के लिए बहुत उत्साहित थे. 8 साल के लंबे इंतजार के बार शादी की डेट 14 मई को तय की गई थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने शादी पोस्टपोन कर दी। लेकिन अब स्थितियां थोड़ी सुधर गई हैं. हमारी शादी में केवल 10 लोग शामिल होंगे, 5 हमारी फैमिली से और 5 दिव्या की फैमिली से. यह एक अंतरंग समारोह है. बता दें कि एक्टर की गर्लफ्रेंड पेशे से डॉक्टर हैं.