सामग्री
8-10 पोटैटो बिस्किट (मार्केट में उपलब्ध)
2 उबले और मैश किए हुए आलू
2 टेबलस्पून पनीर (मैश किया हुआ)
1 टेबलस्पून उबला हुआ कॉर्न
1 टीस्पून प्याज़ (कटा हुआ)
नमक, चाट मसाला और गरम मसाला पाउडर (तीनों स्वादानुसार)
1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस
थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
1 टेबलस्पून तिल
विधि
पोटैटो बिस्किट को छोड़कर सारी सामग्री को बाउल में मिला लें.
प्लेट में पोटैटो बिस्किट रखकर उसके ऊपर थोड़ा-थोड़ा आलू-पनीर वाला मिश्रण रखें.
ऊपर से पोटैटो बिस्किट से कवर कर दें.
बिस्किट को किनारों से तिल में रोल कर लें.
अनार के दाने से सजाकर सर्व करें.
यह भी पढ़ें: कुकुम्बर मिंट चीज़ बाइट (Cucumber Mint Cheese Bite)