Close

गौतम रोड़े और पंखुरी अवस्थी के ट्विन्स बच्चे हुए 1 महीने के, कपल ने सेलिब्रेट किया बच्चों का बर्थडे, गौहर खान सहित अन्य सेलेब्स ने लुटाया बच्चों पर जमकर अपना प्यार (Pankhuri Awasthy-Gautam Rode Celebrate As Their Twins Turn A Month Old, Gauahar Khan And Others Shower Love)

टीवी के पॉपुलर कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. गौतम रोड की पत्नी पंखुड़ी ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और अब उनके ट्विन्स बच्चे 1 महीने के हो गए हैं. कपल ने अपने ट्विन्स बच्चों को 1 मंथ बर्थडे एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.   

हाल ही में गौतम रोड़े और पंखुरी अवस्थी ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विन्स बच्चों की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. ट्विन्स बच्चों की ये क्यूट तस्वीरें 25 अगस्त की हैं. 25 अगस्त को गौतम और पंखुड़ी ने अपने जुड़वां बच्चों की 1 मंथ बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी.

शेयर की गई इन फोटोज में गौतम और पंखुरी अपने जुड़वां बच्चों- बेटी और बेटे को खूब प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन कैंडिड तस्वीरों में पंखुरी और गौतम सहित दोनों जुड़वां बच्चे ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं.

इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए पंखुरी ने कैप्शन लिखा है- हमारे बच्चों को 1 मंथ बर्थडे एनिवर्सरी मुबारक हो. मम्मा और डैडी आपको बहुत प्यार करते हैं!"

इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते ही गौतम और पंखुरी के फैंस उन्हें बधाई देने लगे, कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जुड़वां बच्चों पर प्यार बरसाने लगे.  यहाँ तक कि टीवी सेलेब्स ने भी ट्विन्स बेबीज को उनके वन मंथ एनिवर्सरी पर उन्हेंढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है. गौहर खान ने कमेंट करते हुए लिखा- ब्लेस्सिंग्स ... नीति मोहन ने अड्रोब्स और AWWW... लिखा है. और भी सेलेब्स ने हैप्पी 1 मंथ एनिवर्सरी लिखकर बधाई दे रहे हैं .

Share this article