मीडिया से मिली ताज़ा ख़बरों के अनुसार ऐसी गुडन्यूज सुनने में आ रही है कि बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा 13 मई को दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं. कपल की सगाई में सिर्फ उनके फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. चलिए जानते हैं कपल की सगाई की और डिटेल्स-
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अपनी लाइफ के एक नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए तैयार है. पिछले कुछ महीनों से आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की खबर सोशल मीडिया में छाई हुई है. दोनों में से अभी तक किसी अपने रिश्ते को ऑफिसियल नहीं किया. लेकिन मीडिया की ख़बरों के मुताबिक ऐसा पता चला है कि 13 मई को राघव चड्ढा और परिणति चोपड़ा दोनों दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं.
एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई सेंट्रल दिल्ली में होगी. इंगेजमेंट सेरेमनी की शुरुआत अरदास और प्रेयर से होगी. सेरेमनी में परिणीति और राघव, दोनों परिवार के मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे. अरदास के ठीक बाद में सगाई का मेन फंक्शन शुरू होगा और कपल अपनी रिंग को एक्सचेंज करेंगे.
सेरेमनी की और डिटेल्स देते हुए सूत्र ने ये भी बताया- सगाई में आये सभी मेहमानों के लिए सेंट्रल दिल्ली में ही लंच और डिनर का अरेंजमेंट होगा. कपल के करीबी सूत्र ने पहले भी इंडिया टुडे को बताया था- परिणीति और राघव का रोका हो गया है. दोनों परिवार बहुत खुश हैं. कपल की शादी इसी साल अक्टूबर और नवम्बर में हो सकती है.