Close

#Karwa Chauth 2024: परिणीती चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी और सोनम कपूर ने करवा चौथ पर फ्लॉन्ट की खूबसूरत मेहंदी, देखें तस्वीरें (Parineeti Chopra, Shilpa Shetty And Sonam Kapoor Flaunt Her Mehendi On Karwa Chauth)

देशभर में करवा चौथ (Karwa chauth) का त्योहार बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अपने करवा चौथ की तैयारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. आइए देखते हैं करवा चौथ पर कैसी है शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) की तैयारी.

शिल्पा शेट्टी

हर त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाने वाली शिल्पा शेट्टी हर साल करवा चौथ का त्योहार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. एक्ट्रेस ने इस साल भी अपने हसबैंड राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है.

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने अपनी ट्रेडिशनल सरगी का वीडियो शेयर किया है, साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी डिजाइन की झलक भी दिखाई है.

शेयर किए सरगी के वीडियो में मेहंदी, सिंदूर और हरी-लाल चूड़ियां, मिठाई, खाने का सामान और जूलरी दिखाई दे रही हैं.

वीडियो के साथ शिल्पा ने हाथ और पैर पर लगाई मिनिमल मेहंदी की फोटो भी शेयर ki है. इन वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते शिल्पा ने अपने फैंस को करवा चौथ विश किया है.

परिणीती चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा भी करवा चौथ सेलिब्रेट करने के लिए अपने ससुराल पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने हाथों में मिनिमल मेहंदी लगाई है और उसकी झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है.

इसके अलावा उन्होंने घर में एंजॉय करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है.

सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी सोशल मीडिया पर मेहंदी लगवाते हुए फोटोज शेयर की है. मेहंदी पर एक्ट्रेस ने अपने पति आनंद और बेटे वायु का नाम लिखवाया है.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं व्रत नहीं रखती हूं, लेकिन मुझे मेहंदी लगवाना, तैयार होना और खाना पसंद है.

Share this article