परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थीं. इसमें कोई दो राय नहीं कि यह पावर कपल प्यारा और ख़ास है. सभी ने दोनों की जोड़ी पर ख़ूब प्यार भी लुटाया. तो क्यों ना इनसे जुड़ी कुछ कही-अनकही बातों के बारे में जाना जाए.
- परिणीति चोपड़ा की राघव चड्ढा से पहली मुलाक़ात पंजाब में हुई थी.
- एक बार शादी के बारे में बातचीत करते हुए परिणीति ने कहा था कि उनका पार्टनर हंसमुख होने के साथ घूमने-फिरने का शौक रखता हो, क्योंकि उन्हें ट्रैवेलिंग करना बेहद पसंद है.
- क्या आप जानते हैं कि परिणीति ने अतीत में यह भी बयान दिया था कि वे कभी भी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी. आज शायद अपने उस बयान पर उन्हें ख़ुद हंसी आती होगी.
- मेल ईगो परिणीति को कभी भी रास नहीं आया. वे अपने पिता की तरह पार्टनर नहीं चाहती थीं. उनके पिता काफ़ी सख़्त थे. उनके भाई के रोने पर नाराज़ होते थे कि क्या लड़कियों की तरह रोते हो. जबकि परिणीति का मानना था कि पुरुषों को भी रोने व अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है.
शादी के सवाल पर चार साल पहले परिणीति ने कहा था जब उन्हें परफेक्ट पार्टनर मिल जाएगा, जिसके साथ वे ख़ुश रह सकती हैं और उन्हें महसूस होने लगे कि वह उनके लिए योग्य पति है, तो शादी कर लेंगी. अपनी इसी बात पर आज हंसते हुए कहती हैं कि अब मैं ज्योतिषी बन गई हूं, क्योंकि ख़ुद के बारे में मैंने कितनी सटीक भविष्यवाणी की थी कि चार साल बाद मैं शादी कर लूंगी और सच्चाई आप सभी के सामने है.
- आज मैं अपनी ज़िंदगी को लेकर बेहद ख़ुश हूं, पर एक दौर ऐसा भी आया था कि मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. घंटों ही नहीं कई दिनों तक ख़ुद को कमरे में बंद रखती थी. पर मेरे भाई और बेस्ट फ्रेंड ने बहुत संभाला. उस मुश्किल घड़ी में उसने मेरा भरपूर साथ दिया और उस स्थिति से मुझे उबारा.
- राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति को लेकर बेहद प्यारी बात कही कि मैं रोज़ ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे परिणीति जैसी जीवनसाथी मिली. यह मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं कि परिणीति मेरी जीवनसाथी बनीं.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media
Link Copied