बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली बहन और जाने-माने अभिनेता पंकज कपूर की बेटी सना कपूर की शादी एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ महाबलेश्वर में हो रही है. सना कपूर और मयंक पाहवा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कपल के मेहंदी और कलीरे सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सना का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन मंगल वार से शुरू हो चुका है. सना की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर पहले से वायरल हो रहे हैं.
सना के मेहंदी सेरेमनी की झलकियों को उनके कजिन विवान शाह ने शेयर किया है. बता दें कि विवान शाह नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के बेटे हैं. मेहंदी सेरेमनी के वीडियो को पोस्ट करते हुए विवान ने सना को शादी की बधाई दी है और कैप्शन लिखा, "कॉन्ग्रैचलैशन @sanahkapur15 @mayankpahwa_13 लव यू ?????❤️❤️❤️❤️''
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन का स्वागत ढोल बजाकर किया जा रहा है. सना कपूर पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं, इस आउटफिट में सना बहुत प्यारी लग रही है.वीडियो में सना और मयंक की जोड़ी भी अच्छी लग रही है.
सना की मेहंदी आर्टिस्ट ने भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के हाथों पर लगाई हुई मेहंदी की तस्वीर पोस्ट की है, ''@सनाकपूर15 की मेहंदी सेरेमनी ?❤️”
मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ दुल्हन की मम्मी भी हैं, उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई है और बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.
मेहंदी सेरेमनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दुल्हन की मम्मी सुप्रिया पाठक और उनकी बहन रत्ना पाठक डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.