Close

Pictures: आशका गोराडिया पति के साथ मनाली में मना रही हैं ड्रीमी वेकेशन (See Pics: Aashka Goradia Enjoying Vacation With Hubby In Manali)

  Aashka Goradia, Vacation With Hubby In Manali टीवी शो नागिन की न्यूली मैरिड ऐक्ट्रेस आशका गोराडिया अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ हनीमून डेस्टिनेशन मनाली में ज़िंदगी के ख़ूबसूरत लम्हे बिता रहे हैं. किसी भी नए शादीशुदा कपल के लिए एक-दूसरे के साथ व़क्त बिताना ज़िंदगी के सबसे हसीन और यादगार लम्हे होते हैं, ऐसे में टीवी एक्टर्स की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से जब वो अपने लिए व़क्त चुराते हैं, तो उसे भरपूर एंजॉय भी करते हैं. ऐसा ही हसीन मंज़र देखने मिला मनाली की ख़ूबसूरत वादियों में जहां हॉट आशका और ब्रेंट ने प्रकृति की गोद में अपनी नई शादीशुदा ज़िंदगी के बेहतरीन पल बिताएं. आशका ने ये ख़ूबसूरत पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे उनके फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं.   Aashka Goradia, Vacation With Hubby In Manali Aashka Goradia, Vacation With Hubby In Manali Aashka Goradia, Vacation With Hubby In Manali Aashka Goradia, Vacation With Hubby In Manali Aashka Goradia, Vacation With Hubby In Manali Aashka Goradia, Vacation With Hubby In Manali आपको बता दें कि आशका और ब्रेंट की शादी पिछले महीने 3 दिसंबर को हुई थी, जहां टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने शिरकत की थी. यह भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स के इंस्टाग्राम पोस्ट हैं बोल्ड एंड बिंदास! यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड [amazon_link asins='B01BIXYG02,B072M78CW2,B07262WYRY,B078LGQTFY,B01LVXZS73' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='20f57d5a-04d3-11e8-a92f-c9762d2982e0']

Share this article