कोरोना के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए २४ मार्च रात बारह बजे से १४ एप्रिल तक यानी पूरे २१ दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. मोदी जी ने यह कड़ा कदम इसलिए भी उठाया क्योंकि लोग कर्फ़्यू को भी गम्भीरता से नहीं ले रहे थे और बाहर निकलकर कोरोना के ख़तरे को बढ़ा रहे थे.
इसके बाद गृह मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई और गाइडलाइन जारी की कि इस दौरान ज़रूरी चीजों यानी आवश्यक वस्तुओं की दुकान व सर्विसेज़ जारी रहेंगी, जिसमें दूध, फल, सब्ज़ी, मेडिकल, बैंक, ATM और LIC आदि शामिल हैं.
Link Copied