Close

बेटी के कहने पर दोबारा शादी कर रही हैं, ‘जो जीता वही सिकंदर’ की हॉट एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi Reveals Her Daughter Pushed Her To Remarry And Settle In Life)

जो जीता वही सिकंदर के ज़रिये बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बननेवाली पूजा बेदी इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं और हो भी क्यों न उन्होंने दोबारा शादी का फ़ैसला जो कर लिया है. जी हां, पिछले 16 सालों से पूजा बेदी बतौर सिंगल मदर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं, ऐसे में मानेक कॉन्ट्रैक्टर के रूप में उन्हें दोबारा प्यार मिला है. पिछले साल वैलेंटाइन्स डे पर दोनों ने सगाई भी कर ली है और अब लगता है, जल्द ही शहनाइयां भी बजेंगी.

Pooja Bedi with Her Daughter and husband

पूजा बेदी के दो बच्चे हैं. बेटी अलाया और बेटा ओमर. अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में सैफ अली ख़ान के साथ फिल्म जवानी जानेमन में नज़र आईं थी, जहां उन्होंने सैफ की बेटी का किरदार निभाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने बताया कि मेरे बच्चे चाहते हैं कि मैं भी औरों की तरह शादी करके लाइफ में सेटल हो जाऊं. वो हमेशा मुझे कहते हैं कि आप भी किसी के साथ लाइफ में सेटल हो जाओ, जिस तरह उनके पापा सेटल हो गए हैं.

Pooja Bedi with Her Daughter and husband

पूजा ने बताया कि मानेक से मिलने से कुछ दिनों पहले से बच्चे मुझे शादी करने के लिए कह रहे थे. उनके इस प्रपोज़ल पर मैंने भी सोचा और फिर मुझे मानेक मिले और आज वो इंगेज्ड हैं. पूजा और मानेक सालों बाद अपने स्कूल के व्हाट्सऐप एलुमिनाई ग्रुप पर मिले. मानेक के प्रपोज़ल पर पूजा ने हां कर दी और सोशल मीडिया पर इसके बारे में सबको बताया. इस साल शादी करनेवाले सितारों में पूजा बेदी का नाम भी शामिल हो गया है.

https://twitter.com/poojabeditweets/status/1095995096900780032?s=09
Pooja Bedi with Her Daughter

आपको बता दें कि पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला से 1990 में शादी की थी और 2003 में उनका तलाक़ हो गया था. उस समय उनका बेटा 3 साल का और बेटी 6 साल की थी.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: आशा नेगी-रित्विक धनजानी: क्या टूट गया एक मज़बूत व ख़ूबसूरत रिश्ता? (Asha Negi And Rithvik Dhanjani’s Breakup Story)

Share this article