प्रतीक अपनी ज़िंदगी में आए बदलाव से बेहद उत्साहित हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने एक अख़बार में दिए इंटरव्यू में कहा, "सान्या और मैंने अपने परिवार वालों ने फैसला किया कि प्यार जैसे पवित्र रिश्ते को बसंत पंचमी जैसे शुभ दिन को सगाई के साथ और ख़ास बनाया जाए. मुझे सान्या से अच्छी पार्टनर नहीं मिल सकती, मुझे यह तय करने में ज़्यादा समय नहीं लगा कि सान्या ही वो लड़की है, जिसे ईश्वर ने मेरे लिए बनाया है. मुझे पता है कि आपको यह सुनकर थोड़ा अज़ीब लग रहा होगा, लेकिन मैं तो अपनी ज़िंदगी में हो रही ख़ूबसूरत चीज़ों के लिए भगवान का शुक्रिया करते नहीं थक रहा. "
प्रतीक ने अपनी सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, '#monday.. "holy snappp!.. that just happened!"
सान्या और प्रतीक की सगाई, सान्या के लखनऊ स्थित फार्महाउस में हुई. इस फंक्शन में सिर्फ़ क़रीबी रिश्तेदार व घरवाले ही शामिल हुए. क्योंकि प्रतीक और सान्या प्राइवेसी चाहते थे. सान्या को कुकिंग का शौक़ है. उन्होंने सगाई पर सेवन कोर्स मील अरेंज किया था, जिसमें प्रतीक का फेवरेट राजमा चावल भी था.
प्रतीक की मंगेतर सान्या राइटर- डायरेक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक और सन्या एक-दूसरे को पिछले 8 सालों से जानते हैं. हालांकि दोनों की रिलेशनिशप 6 महीने पहले ही शुरू हुई है. सान्या ने गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा सान्या ने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में स्पेशलाइजेशन किया है. सान्या फिल्म 'द लास्ट फोटोग्राफ' में बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने सलमा हायक की शॉर्ट फिल्म '11th ऑवर' में बतौर प्रोडक्शन रनर का काम किया है. आपको बता दें कि प्रतीक 3 साल के बाद 'बागी 2' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं.
[amazon_link asins='B078KG11TT,B0779HDTSS,B078K3BKRV,B078YVHYBJ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f6a6560f-0006-11e8-808c-a74f49cd7633']
Link Copied
