Close

प्रिटी ज़िंटा-जीन गुडएनफ की रिसेप्शन पार्टी…सलमान पहुंचे लुलिया के साथ

  reception-actress-preity-wedding-during-goodenough-husband_6dda80fe-1996-11e6-976e-c52fa8d2ca82 पूरा बॉलीवुड हुआ एक जगह इकठ्ठा. मौक़ा था प्रिटी ज़िंटा की रिसेप्शन पार्टी का. रेड कलर के गाउन में प्रिटी लग रही थीं बेहद ख़ूबसूरत, तो वहीं उनके हसबैंड जीन गुडएनफ भी सूट-बूट में जंच रहे थे. दोनों ने फरवरी में लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट समारोह में शादी कर की थी, जिसमें उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स शामिल नहीं हो पाए थे, इसलिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया, जिसमें शामिल हुए शाहरुख खान, सलमान खान, शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, करण जौहर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स.1463199713_preity-zinta-gene-goodenough-wedding-reception जहां एक तरफ़ माधुरी दीक्षित और लारा दत्ता अपने-अपने हसबैंड के साथ पहुंचीं, तो वहीं कुछ नई जोड़ियां भी नज़र आईं. 4_051416111233 Lara-Dutta-looked-gorgeous-in-black-as-s_140516013050915_480x600 सलमान खान पहली बार किसी बॉलीवुड फंक्शन में पहुंचे अपनी करीबी दोस्त लुलिया वंतुर के साथ. salman_sm_650_051416011554 सलमान और लूलिया के अफेयर और शादी की अफ़वाहें इन दिनों ख़ूब उड़ रही हैं. 16_051416011905जल्द ही पापा बननेवाले शाहिद कपूर ने भी पत्नी मीरा राजपूत के साथ प्रिटी की रिसेप्शन पार्टी अटेंड की. shahid-mira_640x400_61463164233 क्रिकेटर यूवराज सिंह भी हेजल कीच के हाथों में हाथ डाले पहुंचे. yuvraj-hazel_640x400_61463164317  

Share this article