- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
प्रिटी ज़िंटा-जीन गुडएनफ की ...
Home » प्रिटी ज़िंटा-जीन गुडएनफ की ...
प्रिटी ज़िंटा-जीन गुडएनफ की रिसेप्शन पार्टी…सलमान पहुंचे लुलिया के साथ

पूरा बॉलीवुड हुआ एक जगह इकठ्ठा. मौक़ा था प्रिटी ज़िंटा की रिसेप्शन पार्टी का. रेड कलर के गाउन में प्रिटी लग रही थीं बेहद ख़ूबसूरत, तो वहीं उनके हसबैंड जीन गुडएनफ भी सूट-बूट में जंच रहे थे. दोनों ने फरवरी में लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट समारोह में शादी कर की थी, जिसमें उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स शामिल नहीं हो पाए थे, इसलिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया, जिसमें शामिल हुए शाहरुख खान, सलमान खान, शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, करण जौहर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स. जहां एक तरफ़ माधुरी दीक्षित और लारा दत्ता अपने-अपने हसबैंड के साथ पहुंचीं, तो वहीं कुछ नई जोड़ियां भी नज़र आईं.
सलमान खान पहली बार किसी बॉलीवुड फंक्शन में पहुंचे अपनी करीबी दोस्त लुलिया वंतुर के साथ.
सलमान और लूलिया के अफेयर और शादी की अफ़वाहें इन दिनों ख़ूब उड़ रही हैं.
जल्द ही पापा बननेवाले शाहिद कपूर ने भी पत्नी मीरा राजपूत के साथ प्रिटी की रिसेप्शन पार्टी अटेंड की.
क्रिकेटर यूवराज सिंह भी हेजल कीच के हाथों में हाथ डाले पहुंचे.