सारा और इब्राहिम की बुआ सबा अक्सर की इंस्टा पर फ़ैमिली की थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं और वो इतनी प्यारी होती हैं कि वायरल हो जाती हैं.
सबा के एक बार फिर सारा और इब्राहिम की बचपन की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें नन्हे इब्राहिम छोटी सारा की गोद में बैठे हुए हैं और सारा एक मां की तरह से भाई का ख़याल रखते दिख रही हैं. सबा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में भी यही बात लिखी है. सबा ने कैप्शन दिया है- छोटी सी मां ❤️
आगे सबा ने लिखा है कि सारा और इब्राहिम. मैंने तस्वीरों में क़ैद किया है. कैंडिड तस्वीरें लेना सबसे बेहतरीन तरीक़ा है हसीन पलों को क़ैद करने का. हम सब पीछे मुड़कर उन दिनों को याद करते हैं. मज़ेदार और बेपरवाह दिन थे वो.
इसी तस्वीर को सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और बहन-भाई लिखकर, फिर भाई की जगह नंबर 1 प्रोटेक्टर यानी रक्षक लिखा है. ये काफ़ी स्वीट है.
इसके पहले सबा ने भाई सैफ़ की भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और सैफ़ की गोद में एक छोटा बेबी है जो आंख मारते नज़र आ रहा है, सबा ने सवाल किया है कि ये आंख मारनेवाला कौन है? इसको सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सवाल के तौर पर लोगों से पूछा है और जवाब भी साझा किया है. आगे सबा के लिखा है कि भाई बेहद जवान लग रहे हैं. ये तस्वीर भी मैंने ही ली है!
इन पिक्चर्स पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले सबा ने सारा और अमृता की भी पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसको काफ़ी प्यार मिला था लोगों का…
इसमें सबा ने लिखा था कि एक मां की दुनिया और पर्यावरण उनका बच्चा ही होता है.
सारा ने भी अभी एक प्यारी सी तस्वीर मां अमृता के साथ शेयर की है जिसमें अमृता बेटी सारा के बालों में मसाज कर रही हैं… दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)