Close

भाई इब्राहिम की छोटी-सी मम्मी बनी नज़र आ रही हैं नन्ही सारा अली खान, सबका मन मोह रही हैं उनकी ये अनदेखी चाइल्डहुड पिक्चर्स! (Priceless Pic: Sara Ali Khan Turns ‘Lil Momma’ To Baby Ibrahim)

सारा और इब्राहिम की बुआ सबा अक्सर की इंस्टा पर फ़ैमिली की थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं और वो इतनी प्यारी होती हैं कि वायरल हो जाती हैं.

सबा के एक बार फिर सारा और इब्राहिम की बचपन की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें नन्हे इब्राहिम छोटी सारा की गोद में बैठे हुए हैं और सारा एक मां की तरह से भाई का ख़याल रखते दिख रही हैं. सबा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में भी यही बात लिखी है. सबा ने कैप्शन दिया है- छोटी सी मां ❤️

आगे सबा ने लिखा है कि सारा और इब्राहिम. मैंने तस्वीरों में क़ैद किया है. कैंडिड तस्वीरें लेना सबसे बेहतरीन तरीक़ा है हसीन पलों को क़ैद करने का. हम सब पीछे मुड़कर उन दिनों को याद करते हैं. मज़ेदार और बेपरवाह दिन थे वो.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

इसी तस्वीर को सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और बहन-भाई लिखकर, फिर भाई की जगह नंबर 1 प्रोटेक्टर यानी रक्षक लिखा है. ये काफ़ी स्वीट है.

Sara Ali Khan

इसके पहले सबा ने भाई सैफ़ की भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और सैफ़ की गोद में एक छोटा बेबी है जो आंख मारते नज़र आ रहा है, सबा ने सवाल किया है कि ये आंख मारनेवाला कौन है? इसको सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सवाल के तौर पर लोगों से पूछा है और जवाब भी साझा किया है. आगे सबा के लिखा है कि भाई बेहद जवान लग रहे हैं. ये तस्वीर भी मैंने ही ली है!

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

इन पिक्चर्स पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले सबा ने सारा और अमृता की भी पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसको काफ़ी प्यार मिला था लोगों का…

Sara Ali Khan

इसमें सबा ने लिखा था कि एक मां की दुनिया और पर्यावरण उनका बच्चा ही होता है.

सारा ने भी अभी एक प्यारी सी तस्वीर मां अमृता के साथ शेयर की है जिसमें अमृता बेटी सारा के बालों में मसाज कर रही हैं… दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

Sara Ali Khan

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12: अंजलि गायकवाड़ के बाहर होते ही भड़के लोग, फैंस और कांग्रेस नेता अजय माकन भी बोले- अंजलि को वापस लाओ! आपकी क्या राय है? (India Idol 12: Anjali Gaikwad Gets Eliminated, Fans & Congress Leader Ajay Maken Say Bring Her Back)

Share this article