Close

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के ये वीडियोज़ आपके बोरिंग लॉकडाउन को बनाएंगे एंटरटेनिंग (Prince Narula And Yuvika Chaudhary’s Videos Will Make The Lockdown Entertaining)

Prince Narula And Yuvika Chaudhary

किंग ऑफ रियालिटी शोज़' के नाम से मशहूर चार्मिंग एंड हैंडसम हंक प्रिंस नरूला और गॉर्जियस युविका चौधरी के लाखों चाहनेवाले हैं. प्रिंस और युविका सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और हमेशा फैन्स के लिए नए नए वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान अगर आप भी बोर हो रहे हैं, तो देखें इनके ये मनोरंजन से भरपूर ये वीडियोज़.

https://www.instagram.com/p/B-MzTatpkLg/?igshid=sjnsht2hagx9

लॉक डाउन के कारण इस समय ज़्यादातर घरों में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है. क्या आपके घर में भी ये हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/B-AHZCHFA_A/?igshid=1tq3jwujekxw0

कोरोना से बचने के लिए क्या है ज़रूरी और किन बातों का रखना है ख़्याल, बता रहे हैं आपके फेवरेट प्रिंस और युविका.

प्रिंस नरूला बिग बॉस 9 के विनर थे और उसी शो में युविका से मिले. प्रिंस और युविका का प्यार शो में काफ़ी परवान चढ़ा और प्रिंस ने युविका को हार्ट शेप का परांठा बनाकर प्रपोज़ किया था. पर अफ़सोस कि युविका शो में उनके प्रपोजल का जवाब दे पातीं, उससे पहले वो एविक्ट हो गईं. लेकिन शो जीतने के कुछ ही दिनों बाद दोनों ने शादी की घोषणा करके सबको चौंका दिया.

https://www.instagram.com/p/B-FTy-vJ0U9/?igshid=qk19f6musput

घर पर रहो और सेफ रहो का सन्देश देते युविका और प्रिंस.

प्रिंस और युविका इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक और हॉट कपल माने जाते हैं. दोनों की मस्ती भी उनके फैन्स को काफ़ी लुभाती है. अपने एंटरटेनिंग वीडियोज़ से दोनों हमेशा कुछ नया करते रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान भी दोनों ने कई ऐसे वीडियोज़ शेयर किए जिससे उनके फैन्स का मूड अच्छा रहे.

https://www.instagram.com/p/B9oaDL4lSeP/?igshid=1bau3jmxpxcft
https://www.instagram.com/p/B8oYt4GF8HH/?igshid=1t8277d8816ic

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल्स जिनकी अपनी कोई संतान नहीं (8 Bollywood Celebrity Couples Who Did Not Have Their Own Kids)

Share this article