Close

गोल्फ खेलते हुए पति निक जोनस के लिए चीयर लीडर बनी ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा, तो फैंस को भी ऑटोग्राफ्स देकर किया खुश, वायरल हुई एक्ट्रेस कीं तस्वीरें और वीडियोज़ (Priyanka Chopra Turns Perfect Cheerleader For Hubby Nick Jonas At His Golf Game, See Videos And Photos)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर अपने पति निक जोनस को चीयर करती हुई नज़र आती हैं. कभी कॉन्सर्ट के दौरान तो कभी गेम खेलते हुए. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं जिनमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा गोल्फ खेलते हुए अपने पति निक जोनास को चीयर करती हुई नज़र आ रही हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने एक फैन ने उस वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के सिंगर पति निक जोनस अमेरिका में नेवादा के लेक ताहो में गोल्फ खेल रहे थे. गेम के दौरान पति निक का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रियंका उन्हें चीयर कर रही थी.

इस दौरान प्रियंका के एक फैन  परफेक्ट चीयर लीडर के तौर पर उनका वीडियो बना लिया और कुछ तस्वीरें भी क्लिक  कर ली. इन तस्वीरों और वीडियो को फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 ‘एसीसी गोल्फ चैंपियनशिप’ के दौरान एक फैन ने कपल की तस्वीरें और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम शेयर किया हैं. इस वीडियो में निक गोल्फ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और  प्रियंका उनके पीछे खड़ी हुई हैं.

इसी दौरान प्रियंका चोपड़ा के कुछ और वीडियोज़ भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इन वीडियोज़ में प्रियंका अपने पति को चीयर करती दिख रही हैं. एक और वीडियो में एक्ट्रेस अपने एक फैन को ऑटोग्राफ देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चाहने वालों को उनके ये वीडियोज खूब पसंद आ रहे हैं.

गोल्फ खेलते हुए निक जोनस डार्क ब्लू रंग की टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और कैप पहने हुए दिख रहे है. वहीं प्रियंका भी काफी कूल दिख रही हैं. कपल ने वाइट शू पहने हुए हैं.

एक वीडियो में कपल गोल्फ कोर्स का चक्कर लगाता हुआ भी दिखाई दिया. जैसे ही गेम ख़त्म हुआ उसके बाद प्रियंका फैंस की मौजूदगी में वहां से निकल गईं. फैन द्वारा शेयर की गई कपल की इन तस्वीरों और वीडियोज़ को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. किसी ने कमेंट किया है कि प्रियंका बहुत खुश लग रही हैं कि वे वहां हैं. सपोर्टिंग वाइफ, तो किसी ने लिखा है कि प्रियंका बहुत अच्छी लग रही हैं.

और भी पढें: विंचेस्टर के बोर्डिंग स्कूल में करीना कपूर और तैमूर अली खान के साथ दिखाई दिए सैफ अली खान, गाड़फादर के साथ शेयर की लेटेस्ट फोटो (Kareena Kapoor, Taimur Ali Khan accompany Saif Ali Khan to his boarding school in Winchester, share pic with ‘godfather’)

Share this article