फ़िल्म इंडस्ट्री इस समय बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रही है. जहां एक तरफ़ इस साल इंडस्ट्री ने कई नायाब हीरे खो दिए, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी अस्पताल में कोरोना से लड़ रहे हैं. इसी बीच इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर तब आई, जब सबको पता चला कि पंजाबी और हिंदी फिल्मों और टीवी का जाना माना चेहरा रंजन सहगल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. महज़ 36 साल के रंजन की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई है.
पंजाबी फिल्मों के साथ साथ हिंदी फिल्मों और क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखानेवाले रंजन को मौत चंडीगढ़ के अस्पताल में हुई. दरअसल, लॉकडाउन के कारण रंजन मुम्बई में अकेले पड़ गए थे, इसलिए वो अपने गांव पंजाब के जीरकपुर लौट गए थे. बताया जा रहा है कि रंजन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बीच में उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ़ हो रही थी, तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव आया, लेकिन शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के बाद रंजन को चंडीगढ़ ले जाया गया. वहां उन्हें वेंटिलेटर की ज़रूरत थी, पर वेंटिलेटर न मिलने के कारण थोड़ी ही देर में उनका निधन हो गया. यह बड़े अफसोस की बात है कि महज़ वेंटिलेटर की सुविधा न मिलने के कारण रंजन सहगल का निधन हो गया.
जब से रंजन के निधन की खबर आई है, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के साथ साथ पंजाबी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है. रंजन ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया था. थियेटर से लेकर फिल्मों और टीवी हर विधा में रंजन सहगल ने अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी है. छोटे पर्दे पर क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, रिश्तों से बड़ी प्रथा जैसे शोज़ में जहां काम किया है, वहीं सरबजीत में रणदीप हुड्डा और ज़ीरो में शाहरुख खान के साथ भी नज़र आये हैं.
आपको बता दें कि रंजन सहगल की पढ़ाई लिखाई सब चंडीगढ़ में ही हुई थी. छोटी सी उम्र में सर से पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद पढ़ाई के साथ ही वो छोटी मोटी पार्ट टाइम जॉब काम करके अपना काम चला रहे थे. थियेटर से उन्हें शुरू से ही लगाव था. सीनियर थियेटर आर्टिस्ट रानी बलबीर से उन्होंने थिएयर के गुर सीखे थे. अपने शौक को अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंए थियेटर में ही पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए किया. 2009 में उन्होंने सपनों के शहर मुंबई का रुख किया और उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें कम मिलने लगा. 2014 में उन्होंने आर्टिस्ट नव्या छाबड़ा से शादी की, पर वैवाहिक जीवन ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए.
रंजन सहगल की कलाकारी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थिएयर के मंजे हुए रंगकर्मी रंजन ने कई पंजाबी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने माही एनआरआई, आतिशबाजी इश्क, यारां द कैचअप और पाइड पाइपर जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया था. उसके अलावा वेब सीरीज़ बार बार लगातार और शॉर्ट स्टोरी में भी काम किया था.
फ़िल्म जगत पिछले कुछ दिनों से गहरे शोक में ही डूबा हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान और कॉमेडियन जगदीप का यूं चले जाने का गम लोग भुला भी न पाए थे की रंजन सहगल ने एक और झटका दे दिया. इससे कुछ समय पहले इंडस्ट्री इरफान खान और ऋषि कपूर को खोने के दर्द से उबर ही रही थी कि एक के बाद एक कई सेलेब्स का यूं चले जाना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए वाकई बेहद दुखदायी है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, अभिषेक को भी हुआ कोरोना, खुद ट्वीट कर दी जानकारी(Amitabh Bachchan and Abhishek both tests positive for Coronavirus, hospitalised in Mumbai)