टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर और बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और फिलहाल वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
करण सिंह ग्रोवर दिसंबर से अपनी आने वाली वेब सीरीज 'कुबूल है 2.0' की शूटिंग के लिए सर्बिया में थे. करण 3 दिसम्बर से 'कुबूल है' की टीम के साथ शूटिंग कर रहे हैं. वहां 28 दिसंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण फिलहाल आइसोलेशन में हैं. हालांकि करण ने अभी तक कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है, न ही बिपाशा ने ऑफिशियली इसे कंफर्म किया है.
खबरों के अनुसार करण सिंह ग्रोवर 29 दिसंबर को क्रू के साथ इंडिया वापस आने वाले थे. लेकिन इंडिया आने से पहले उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. करण के अलावा क्रू के कई और मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए हैं, जिसके बाद सभी का इंडिया लौटना टल गया और फिलहाल सभी सर्बिया में सेल्फ आइसोलेशन में हैं और आइसोलेशन का पीरियड पूरा होने के बाद ही भारत वापस आएंगे.
खबरों के अनुसार करण सिंह ग्रोवर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. वह एसिमटेमैटिक हैं. इसलिए उनके कोरोना पॉज़िटिव होने का पता बाद में चला. वे सर्बिया में 'कुबूल है 2.0' की टीम के साथ माइनस तापमान में शूटिंग कर रहे थे. फिलहाल करण के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर मिलते ही उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.