Close

क्विक राइस रेसिपी: कैबेज राइस (Quick Rice Recipe: Cabbage Rice)

बच्चों के लिए झटपट कुछ बनाना चाहते हैं, तो कैबेज राइस बना सकते हैं. आप चाहे तो इसे बच्चों के टिफ़िन बॉक्स में भी दे सकते हैं.

सामग्री:

  • 2 कप पका हुआ चावल
  • 1-1 टीस्पून राई, चना दाल और उड़द दाल
  • 1/4 टीस्पून हींग
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून तेल/घी
  • पत्तागोभी (बारीक़ कटी हुई)
  • आधा कप हरी मटर (उबली हुई)
  • हल्दी पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक (सभी स्वादानुसार)
  • 2 हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)

विधि:

  • पैन में तेल गरम करके हींग, राई, चना और उड़द दाल का छौंक लगाएं.
  • प्याज़, पत्तागोभी, हरी मिर्च और करीपत्ते डालकर तेज़ आंच पर नरम होने तक पका लें.
  • मटर, टमाटर, सारे पाउडर मसाले और नमक डालकर 2 मिनट तक भून लें.
  • पका हुआ चावल और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. गरम-गरम सर्व करें.

Share this article