अपनी बेहतरीन एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतने वाले 55 वर्षीय आर माधवन (R Madhvan) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्या वजह है कि वे अपने बालों को कलर (dont use hair colour) नहीं करते हैं

55 वर्षीय आर माधवन की बेहतरीन एक्टिंग के नहीं फिटनेस के भी फैंस दीवाने हैं. इस उम्र में भी माधवन यग स्टार्स को मात दे रहे हैं. हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने अपने बालों को कलर न करने का राज बताया.

माधवन ने बताया - असल में लोग अपने बाल इसलिए कलर करते हैं क्योंकि उनका कंपटीशन आजकल के फ्रेशर्स और टैलेंटेड एक्ट्रेस से होता है. और मुझे इस बात कोई डर नहीं है. इसलिए मुझे कभी अपने बाल कलर कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.

उम्र बढ़ने के साथ साथ सफेद बाल आना नेचुरल है और मैं इस नेचुरल चीज के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता हैं. अब सफेद बाल आ गए, तो आ गए. जब तक किरदार को निभाने के लिए सफेद बालों की जरूरत ना हो,तब तक मैं अपने बालों को कलर नहीं करता हूं.

इसके अलावा एक वजह ये भी है कि उनका मुकाबला टैलेंटेड और फ्रेशर्स से होता है. लेकिन मैंने ये प्रेशर कभी फील नहीं किया. बता दें कि पिछले दिनों माधवन अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में थे. बिना जिम में पसीना बहाए उन्होंने अपने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था.