'बिग बॉस 14' के रनर अप राहुल वैद्य लेडीलव दिशा परमार के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद से राहुल और दिशा को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जा रहा है. हाल ही में दोनों की होली सेलिब्रेशन की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले राहुल वैद्य अब झगड़े को लेकर सुर्खियों में है और वो भी टीवी की फेमस नागिन अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी के साथ. जी हां, राहुल वैद्य और अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी एक-दूसरे से लड़ पड़े. इस लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है तो आप खुद ही देख लीजिए कि आगे क्या हुआ?
![Rohit Reddy](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/03/rohit.jpg)
![Rahul Vaidya and Rohit Reddy Fight](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/03/rahul-2.jpg)
दरअसल, इस झगड़े का वीडियो खुद रोहित रेड्डी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें गलती से टकरा जाने पर दोनों एक-दूसरे से लड़ पड़ते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने फैन्स के लिए कुछ मनोरंजक करने का सोचा, लेकिन इसका नतीजा कुछ और ही निकला. इस वीडियो के साथ रोहित ने कैप्शन लिखा है- 'मेरे साथ कभी खिलवाड़ मत करो @rahulvaidyarkv.' यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे देख हैरत में पड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: निक्की तंबोली ने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से फैमिली प्लानिंग को लेकर किया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब (Nikki Tamboli asks Rubina Dilaik and Abhinav Shukla about Family Planning, Know What Actress Reply)
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य और रोहित रेड्डी आमने-सामने से गुज़रते हैं, लेकिन इस दौरान गलती से दोनों एक-दूसरे से टकरा जाते हैं. बस फिर क्या था? गलती से टकराना दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गया. सबसे पहले राहुल कहते हैं 'कहां देख रहा है भाई?', जिसके बाद रोहित भी जवाब देते हुए कहते हैं कि 'तू कहां देख रहा है?' इसके बाद जो होता है उसकी कल्पना शायद किसी से भी नहीं की होगी. गुस्से में आकर रोहित राहुल की टी-शर्ट पकड़कर उन्हें एक हाथ से उठा लेते हैं, लेकिन जब आप आखिर तक इस वीडियो को देखेंगे तो न चाहते हुए भी आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
![Rahul Vaidya and Rohit Reddy Fight](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/03/rahul1.jpg)
![Rahul Vaidya and Rohit Reddy Fight](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/03/rahul2.jpg)
वीडियों में भले ही दोनों को लड़ते हुए देखकर एक पल के लिए यह लड़ाई बिल्कुल सच लगती है, लेकिन आखिर तक वीडियो देखने के बाद समझ में आता है कि दोनों ने अपने फैन्स को हंसाने के लिए ऐसा किया है. खैर, इस मनोरंजक वीडियो को देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ही नहीं, बल्कि टीवी सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. रश्मि देसाई और अशिता धवन के अलावा अन्य टीवी सेलेब्स ने इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग राहुल वैद्य ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाई होली, प्यार के रंग में रंगा दिखा कपल (Rahul Vaidya Gets Cosy With Girlfriend Disha Parmar On Holi, Couple Showers Colours Of Love On Each Other)
![Rohit Reddy](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/03/anita-2.jpg)
![Anita Hassanandani with Husband Rohit Reddy](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/03/anita1-1.jpg)
बहरहाल, रोहित और अनीता की बात करें तो इस कपल ने इसी साल फरवरी की शुरुआत में अपने पहले बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया. पैरेंट्स बनने के बाद कपल ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम आरव रेड्डी रखा है. बेटे आरव के साथ अनीता और रोहित अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं. अपने बेबी बॉय की मनमोहक तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके अनीता अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं.