फिल्म मेकर मोहित सूरी (Mohit Suri)की ब्लॉक बस्टर मूवी 'सैयारा' (Block Buster Movie Saiyaara) में अनीत पड्डा के पापा का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अहान पांडेय (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) के साथ काम करने के अनुभव (Working Experience) को शेयर किया.

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर शो साराभाई वर्सेस साराभाई में रोसेश का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हाल ही में राजेश कुमार ने मोहित सूरी की फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा के पिता का किरदार निभाया है.

गलता इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में राजेश कुमार ने फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले न्यूकमर्स अहान पांडेय और अनीत पड्डा के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया. साथ ही राजेश कुमार ने दोनों स्टार्स की परवरिश और कॉन्फिडेंस की जमकर प्रशंसा करते हुए ये भी कहा कि वे भविष्य में कभी नकचढ़े स्टार्स नहीं बन सकते हैं.

पहले अहान पांडेय के साथ अपने वर्किंग एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए राजेश कुमार ने कहा- अपना पहला शॉट देने से पहले अहान बहुत ज्यादा नर्वस था. उस शॉट में हम दोनों थे. जिन दशकों ने फिल्म देखी होगी उनको याद होगा कि फिल्म के उस सीन में अहान चुपचाप मुझे बैग थमा देता है. वो सीन फिल्म का पहला शूट था. लेकिन उसने बहुत शानदार तरीके से परफॉर्म किया. उसके बाद दूसरा और तीसरा टेक भी अच्छे तरीके से किया. शूट खत्म होने के बाद वहां पर मौजूद सभी लोगों ने अहान के लिए तालियां बजाई. तब कहां जाकर अहान से रिलीज महसूस किया.

राजेश ने बताया कि आजकल की जनरेशन के एक्टर अच्छी तरह से प्रिपेयर्ड और पॉलिश्ड हैं. जिन नए स्टार्स के मैंने काम किया वे पहले से ही बॉलीवुड की डिमांड को जानते है. उनमें डेडीकेशन और हार्ड वर्क की भावना है और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

आप अनीत के वीडियोज़ देखिए आपको यकीन नहीं होगा कि फिल्म में कितना अच्छा काम किया है. अपनी परवरिश की वजह से दोनों एक्टर ज़मीन से जुड़े हुए हैं. मुझे नहीं लगता कि अनीत या अहान कभी नकचढ़े स्टार बन पाएंगे.