Close

अंकिता लोखंडे की सास से बोली राखी सावंत- कैकयी ना बनो, बहू बिग बॉस-17 जीतेगी! (Rakhi Sawant Tells Ankita Lokhande’s Mother-In Law ‘Kaikeyi Na Bano, Bahu Will Win Bigg Boss 17)

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन सावंत ने बिग बॉस-17 के कंटेस्टेंट विक्की जैन की मम्मी पर तंज कसते हुए उन्हें 'कैकयी' कहा है. इतना ही नहीं राखी ने ये भी कहा है कि वह अंकिता के साथ हैं. लेकिन जब अंकिता बिग बॉस -17 जीतेगी, तब वे सेलिब्रेट करोगी.

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन की कड़ी आलोचना कर रही हैं. बीते कल एक्ट्रेस ने अंकिता लोखंडे के हस्बैंड विक्की जैन की मम्मी से कहा कि रामायण की कैकयी मत बनो.और न ही अंकिता और उसके हसबैंड विक्की के बीच में कुछ बोलो.

शेयर किए गए वीडियो में हिंदी में बोलते हुए राखी रंजना जैन को संबोधित करते हुए कह रही है- विक्की और अंकिता की शादी हो गई है. आप उनकी लड़ाई के क्यों आ रही हो. मदर-इन-लॉ आप ये क्या कर रही हो? शांत रहो, अच्छा खाना खाओ, अपनी लाइफ को एन्जॉय करो. आप ये सब क्यों कर रही हो?

राखी अपनी बात को आगे बढाती हुई कहती- अंकिता ट्रॉफी जीतेगी, वह बिग बॉस-17 जीतेगी. ये मेरी भविषयवाणी है. हमारी मराठी मुलगी अंकिता इस शो  को जीतेगी. उसके बाद आप सेलिब्रेट करोगी और कहोगी- मेरी बहू जीत गई.  इसलिए ऐसा मत करो- अंकिता की सास जी. बेटे और बहू के बीच में ज्यादा मत बोलो. मेरे घर में भी बहुत लड़ाई होती थी. मेरी मम्मी ने कभी दखल नहीं दिया. बस अपनी बहू का रेस्पेक्ट करो, फिर देखना लोग कैसे आपकी बहू का रेस्पेक्ट करेंगे.

राखी ने ये भी कहा है- हम सब अंकिता से बहुत प्यार करते हैं. वो मेरी बहन है. में आपके घर आई थी और आपसे मिली थी, याद है? मुझे लगा आप तो भगवान् के जैसी हैं. आप अचानक ऐसे कैसे हो गईं. कैकयी ना बनो माताजी, कैकयी ना बनो. घर बसाओ, घर ना तोड़ो.

Share this article