आज राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह है. देशभर के सभी विशिष्ट से लेकर आम आदमी तक भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पंहुचे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुँच चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला था, लेकिन वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए.
बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ सहित अनेक सेलेब्स राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुँच चुके हैं. लेकिन मीडिया से मिली खबरों के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इस समारोह में शामिल नहीं होंगे.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला था. लेकिन वे इस ऐतिहासिक पलों को साक्षी नहीं बन पाए. ताज़ा ख़बरों के अनुसार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जॉर्डन में अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं, शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से अक्षय कुमार अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल नहीं हो पाए.
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- 'श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएँ। 🙏 जय श्री राम'.