- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
दर्शकों के लिए ख़ुशख़बरी! 28 मार्च...
Home » दर्शकों के लिए ख़ुशख़बरी! 28 ...
दर्शकों के लिए ख़ुशख़बरी! 28 मार्च से टीवी पर फिर से देख सकेंगे रामानंद सागर की रामायण (Ramanand Sagar’s Ramayan Will Be Seen Again On TV From March 28)

रामायण देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी है! रामानंद सागर की रामायण देखने के इच्छुक दर्शक अब 28 मार्च से टीवी पर फिर से रामानंद सागर की रामायण देख सकेंगे. रामायण का प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
टीवी पर एक बार फिर से इसलिए हो रहा है रामायण का प्रसारण
दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग की जा रही थी. दर्शकों की मांग को देखते हुए ही फिलहाल रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की जानकारी दी है.
Happy to announce that on public demand, we are starting retelecast of 'Ramayana' from tomorrow, Saturday March 28 in DD National, One episode in morning 9 am to 10 am, another in the evening 9 pm to 10 pm: Minister Information & Broadcasting Prakash Javadekar (file pic) pic.twitter.com/cfDm8N6ggC
— ANI (@ANI) March 27, 2020
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi@PIBIndia@DDNational
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
जब पहली बार टीवी पर शुरू हुआ था रामायण का प्रसारण
आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.
दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग पर फिलहाल रामायण का प्रसारण शुरू हो रहा है. आपको टीवी पर फिर रामायण के प्रसारण की खबर कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.