साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर निकले हैं. हाल ही में मिहिका ने अपने हनीमून की बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया शेयर की है, देखते ही देखते उनकी इस फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया-
जैसे इनकी शादी की फोटो महीनों तक इंटरनेट पर छाई रही, वैसे ही कुछ हाल राणा डुग्गुबाती और मिहिका बजाज की हनीमून फोटो का भी है. हाल ही में मिहिका ने अपने हनीमून की फोटो इंटरनेट पर साझा की है. इनके हनीमून की फोटो भी इंटरनेट पर धूम मचा रही है.
इस फोटो में मिहिका मोनोकिनी में नज़र आ रही हैं, वही राणा सिर पर हैट लगाए नजर आ रहे हैं. पर उन्होंने यह नहीं बताया है कि वे हनीमून के लिए कहां गए हैं.
सोशल मीडिया पर मिहिका बजाज ने अपने हनीमून की जो फोटो शेयर की हैं, उसे देखकर लगता है कि दोनों किसी बीच वेकेशन पर गए हैं.
फोटो को शेयर करते हुए मिहिका ने क्यूट कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- राणा दग्गुबाती की वजह से... इस फोटो से साफ़ पता चल रहा है कि राणा और मिहिका दोनों ही अपने हनीमून को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फोटो में उनकी शानदार कैमस्ट्री दिखाई दे रही है.
राणा और मिहिका के हनीमून की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस पर उन्हें फैंस के जबरदस्त रिएक्शंस भी मिल रहे हैं. उनके कई सेलेब्रेटी फ्रैंड्स इस फोटो पर मस्ती वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म बाहुबली के खलनायक भल्लादेव यानि राणा दग्गुबती ने 7 अगस्त को अपनी मंगेतर मिहिका बजाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण अभी तह ये न्यूली कपल अभी तक हनीमून पर नहीं जा सका. लेकिन जैसे ही अनलॉक में राहत मिली, वैसे ही ये कपल हनीमून ले लिए निकल गए. हाल ही में मिहिका ने अपने हनीमून की फोटो इंटरनेट पर साझा की है.
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने कोरोना काल में एक सादे समाराहों में केवल 30 लोगों की मौजूदगी में ये शादी की था. शादी के बाद से ये कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
आपकी जनकारी के लिए बता दें कि राणा दग्गुबाती, डायरेक्टर प्रभु सोलोमन की फिल्म कादन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोन महामारी के कारण इसकी रिलीज़ स्थगित हो गई. इस फिल्म में विष्णु विशाल, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन, श्रिया पिलगाँवकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.