Close

शादी के बाद अब राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के हनीमून फोटोज़ हुए वायरल! (Rana Daggubati-Miheeka Bajaj’s Honeymoon Photos Goes Viral)

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज शादी के 2 महीने बाद हनीमून पर निकले हैं. हाल ही में मिहिका ने अपने हनीमून की बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया शेयर की है, देखते ही देखते उनकी इस फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया-

Rana Daggubati-Miheeka Bajaj

जैसे इनकी शादी की फोटो महीनों तक इंटरनेट पर छाई रही, वैसे ही कुछ हाल राणा डुग्गुबाती और मिहिका बजाज की हनीमून फोटो का भी है. हाल ही में मिहिका ने अपने  हनीमून की फोटो इंटरनेट पर साझा की है. इनके हनीमून की फोटो भी इंटरनेट पर धूम मचा रही है.

https://www.instagram.com/p/CGb9udTpkTh/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस फोटो में मिहिका मोनोकिनी में नज़र आ रही हैं, वही राणा सिर पर हैट लगाए नजर आ रहे हैं. पर उन्होंने यह नहीं बताया है कि वे हनीमून के लिए कहां गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CD37m_rJGfl/?utm_source=ig_web_copy_link

सोशल मीडिया पर मिहिका बजाज ने  अपने हनीमून की जो फोटो शेयर की हैं, उसे देखकर लगता है कि दोनों किसी बीच वेकेशन पर गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CAFjFH9D4XE/?utm_source=ig_web_copy_link

फोटो को शेयर करते हुए मिहिका ने क्यूट कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- राणा दग्गुबाती की वजह से... इस फोटो से साफ़ पता चल रहा है कि राणा और मिहिका दोनों ही अपने हनीमून को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फोटो में उनकी शानदार कैमस्ट्री दिखाई दे रही है.

Rana Daggubati-Miheeka Bajaj

राणा और मिहिका के हनीमून की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस पर उन्हें फैंस के जबरदस्त रिएक्शंस भी मिल रहे हैं. उनके कई सेलेब्रेटी फ्रैंड्स इस फोटो पर मस्ती वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CAcNryBpq9-/?utm_source=ig_web_copy_link

ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म बाहुबली के खलनायक भल्लादेव यानि राणा दग्गुबती ने 7 अगस्त को अपनी मंगेतर मिहिका बजाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण अभी तह ये न्यूली  कपल अभी तक हनीमून पर नहीं जा सका. लेकिन जैसे ही अनलॉक में  राहत मिली, वैसे ही ये कपल हनीमून ले लिए निकल गए. हाल ही में मिहिका ने अपने  हनीमून की फोटो इंटरनेट पर साझा की है.

https://www.instagram.com/p/CDors-QDE1X/?utm_source=ig_web_copy_link

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने कोरोना काल में एक सादे समाराहों में केवल 30 लोगों की मौजूदगी में ये शादी की था. शादी के बाद से ये कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Rana Daggubati-Miheeka Bajaj

आपकी जनकारी के लिए बता दें कि राणा दग्गुबाती, डायरेक्टर प्रभु सोलोमन की फिल्म कादन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोन महामारी के कारण इसकी रिलीज़ स्थगित हो गई. इस फिल्म में विष्णु विशाल, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन, श्रिया पिलगाँवकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

और भी पढ़ें: तब्बू, अनुष्का, सारा अली या दिव्यांका को सर्च करना हो सकता है डेंजरस, ‘सबसे खतरनाक हस्तियों’ की सूची में शामिल हुआ नाम (Tabu, Anushka, Taapsee, Divyanka, These Are 10 ‘Most Dangerous Celebrities’ on Internet)

Share this article