Close

रणबीर कपूर के न्यू लुक ने मचाई इंटरनेट पर धूम, फैंस बोले- ‘लव एंड वॉर’ और ‘धूम 4’, वायरल हुईं तस्वीरें (Ranbir Kapoor’s New Look Sets The Internet Ablaze, Fans Says- ‘Love & War’ & ‘Dhoom 4’)

सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम (celebraity Hair stylist Aalim) ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोज (latest photos) शेयर की हैं. ये लेटेस्ट फोटोज एनिमल एक्टर रणबीर कपूर (Animal Star Ranbir Kapoor) के न्यू हेयरस्टाइल (New Hair style) की. एक्टर का ये न्यू लुक (New Look) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

रणबीर कपूर के न्यू लुक ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. हाल ही में हेयर स्टाइलिश आलिम हाकिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर के न्यू हेयर स्टाइल की लेटेस्ट फोटोज की सीरीज शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में रणबीर कपूर ब्लैक शेड्स, ब्लैक शर्ट और ब्रैंड न्यू हेयरकट के साथ नजर आ रहे हैं. जैसे ही आलिम हाकिम ने एक्टर के न्यू लुक की फोटोज इंटरनेट पर पोस्ट की, चंद मिनटों में ये फोटोज वायरल होने लगी. पहली फोटो रणबीर कपूर की साइड प्रोफाइल है. जिसमें एक्टर का शॉर्ट स्लैक हेयर दिखाई दे रहे हैं.

दूसरी एक्टर की क्लोज अप फोटो है. और तीसरी फोटो में सुपर स्टार हाकिम बlके साथ मिरर सेल्फी पास देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तीनों फोटोज में रणबीर सनग्लास लगाए हुए हैं.

इंटरनेट पर आग लगने वाली इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हाकिम ने कैप्शन में लिखा है - हॉटनेस अलर्ट!! रणबीर कपूर!!

कॉमेंट सेक्शन में फैंस सुपर स्टार के न्यू लुक को डिस्कस करने लगे. फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई. फैंस एक्टर के इस लुक से प्रभावित हो उन पर अपना ढेर सारा प्यार बरसाने लगे.

एक फैन ने लिखा - धूममैन यहां है. दूसरे फैन कमेंट करते हुए लिखा - परफेक्ट हेयर पैच. कई फैंस ने स्टार के हेयर स्टाइल को स्टनिंग लुक कहा है, साथ में फायर वाले इमोजी बनाए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रणबीर कपूर धूम फ्रेंचाइज की मच अवेटेड नेक्स्ट पार्ट 'धूम 4' में नज़र आ सकते हैं

Share this article