Close

रणदीप हुड्डा का शॉकिंग खुलासा:  अक्षय कुमार की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर, बोले- कमरे में खुद को बंद कर लेता था, मुझे डर लगने लगा था (Randeep Hooda’s Shocking Revelation: Actor went through depression due to Akshay Kumar: ‘I would bolt my room, fearing that someone)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटिड एक्टर्स में से एक हैं. अपने हर किरदार में जान फूंकने के लिए वो जी जान लगा देते हैं और खूब मेहनत भी करते हैं. ऐसी ही मेहनत उन्होंने अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ (Battle of Saragarhi) के लिए भी की थी, लेकिन फिल्म रिलीज ही नहीं हुई. अब सालों बाद एक्टर ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है और बताया है कि किस तरह वो डिप्रेशन (Randeep Hooda Depression) में चले गए थे. वहीं अपने इस डिप्रेशन का कारण उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बताया है. 

एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के इस लो फेज के बारे में बात की और बताया कि ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ रिलीज ना होने पर वह पूरी तरह से टूट गए थे. साल 2016 में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की घोषणा की गई थी, जिसमें रणदीप लीड रोल प्ले कर रहे थे. इसी बीच साल 2018 में अक्षय कुमार की 'केसरी' (Kesari) की अनाउंसमेंट हुई. दोनों फिल्में एक ही मुद्दे पर बेस्ड थीं. 

अक्षय कुमार की 'केसरी' (Kesari) उसी साल रिलीज हो गई और फिल्म खास चली भी नहीं. 'केसरी' के असफल होने की वजह से रणदीप की फिल्म को भी रिलीज नहीं किया गया, जिस वजह से रणदीप टूट गए, क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी. 

रणदीप ने बताया, "फिल्म को बनने में 3 साल लग गए थे. मैंने फिल्म के लिए बड़ी मेहनत की थी. फिल्म में ईशर सिंह का किरदार निभाने के लिए मैंने इन तीन सालों में अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाए थे. इस दौरान मैंने कई सारी फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा दिया. और जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो मैं डिप्रेशन में चला गया. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने मुझे धोखा दे दिया हो."

एक्टर में आगे बताया कि इस फिल्म ने उनकी मेंटल हेल्थ को कैसे इफेक्ट किया, "मैं अपना कमरा बंद कर लेता था, क्योंकि मुझे डर था कि कहीं कोई मेरी दाढी ना काट दे. मेरे माता पिता मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे. मैं इस चीज से बहुत ज्यादा प्रभावित होने लगा. फिर मैंने फैसला किया कि अब मैं खुद के साथ दोबारा ऐसा कभी नहीं होने दूंगा." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुडा अब फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होंने ना केवल फिल्म में एक्टिंग की है बल्कि इसका निर्देशन भी किया है. फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है.

Share this article