रणवीर सिंह अपनी मां अंजू भवनानी के जन्मदिन पर ख़ूब जमकर नाचे और उनके 60 वे वर्षगांठ को यादगार बना दिया. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मां अंजू के लिए एक ख़ास प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया था.
बर्थडे की इस शानदार पार्टी में उनके परिवार के साथ कुछ ख़ास दोस्त ही शामिल हुए थे. इस महफ़िल में अपनी मां के लिए रणवीर ने अलग-अलग तरह के कई नए-पुराने गानों पर अजब-ग़ज़ब डांस के साथ सेलिब्रेट किया. अपनी मां के साथ भी वे ख़ूब थिरकते रहे. मां ने भी बेटे का भरपूर साथ दिया. वे भी ग्रीन लिबास में बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही थीं.
रणवीर ने अपनी मां के साथ कई बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए ख़ूब रंग जमाया. वहीं अपने पिता के साथ अपनी पद्मावत फिल्म के खलबली… गाने पर डांस करते हुए पूरी महफ़िल में हंगामा बरपाया. इसके अलावा रणवीर ने अपनी अर्धांगिनी यानी बेटर हाफ दीपिका पादुकोण पर भी ख़ूब अपने नृत्य की बिजलियां गिराते रहे और अपने डांस का जलवा दिखाते हुए उन्हें लुभाने की कोशिश करते रहे.
शेरशाह फिल्म के गाने से लेकर नशे सी चढ़ गई रे... बॉलीवुड के कई हिंदी गानों पर नाचते हुए दीपिका को आकर्षित करने की रणवीर की कोशिश अलग समा बांध रही थी. ऐसा लग रहा था कि दोनों पति-पत्नी नहीं प्रेमी-प्रेमिका हो और एक-दूसरे को अलग-अलग अंदाज़ में प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हों. दीपिका भी अपना ड्रिंक एंजॉय करते हुए रणवीर की हर भाव-भंगिमाओं, अदाओं का लुत्फ़ उठाते हुए दोस्त से बातें भी कर रही थीं.
रणवीर ब्लैक जींस और व्हाइट सैंडो, जैकेट के साथ कॉउबाॅय हैट में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे थे. उस पर उनकी लंबी जुल्फ़ें ग़ज़ब ढा रही थी. दीपिका भी रेड ड्रेस में स्किनी लेगिंग के साथ क़ातिल अंदाज़ में नज़र आ रही थीं.
इस फैमिली पार्टी में दीपिका के ससुर जगजीत सिंह भवनानी ने भी अपने डांस के हुनर दिखाएं और बेटे रणवीर के साथ जमकर नाचे. रणवीर सिंह ने अपनी मां के इस बर्थडे पार्टी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
रणवीर सिंह की अलग-अलग स्टाइल पर झूमते हुए डांस के स्टेप्स के वीडियो ख़ूब वायरल हो रहे हैं और सब काफ़ी एंजॉय भी कर रहे हैं. आइए उन सभी वीडियोज़ का आनंद उठाते हैं और देखते हैं कि कैसे रणवीर ने अपनी मां के इस जन्मदिन को बेहद ख़ास और यादगार बना दिया.
Photo Courtesy: Instagram