अमिताभ बच्चन अगर सदी के महानायक हैं तो दूसरी तरफ़ उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जानेमाने साहित्यकार रहे हैं और साहित्य जगत में उनका हादसे सम्मान है. ठीक इसी तरह उनकी माँ तेजी बच्चन भी मशहूर सोशल एक्टिविस्ट थीं.
लेकिन बिग बी अपने माता-पिता दोनों के ही बेहद क़रीब थे. एक माँ-बेटे और पिता-पुत्र का जो रिश्ता रहा है वो बेहद ख़ास था और अमिताभ अपने पिता के साथ साथ अपनी माँ के भी बेहद क़रीब थे, जिसका सबूत ये तस्वीरें दे रही हैं.
Link Copied