भोजपुरी के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. उनकी खुशियां फिलहाल सातवें आसमान पर है. और उनके लिए ये गर्व के पल जुटाए हैं उनकी बेटी ने.
जहां आम बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों को भी फिल्मी दुनिया से जोड़ना चाहते हैं, वहीं रवि किशन की बेटी इशिता (Ishita Shukla) ने एक ऐसी मिसाल पेश की है कि किसी भी पिता को बेटी पर नाज़ हो जाए. रवि किशन की बेटी जल्द ही देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना ज्वाइन (Ravi Kishan's Daughter Ishita Joins Defence Forces) करने वाली हैं. इशिता अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी.
सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रही है और ज़ाहिर है कि बेटी के इस फैसले से पापा रवि किशन खुशी के मारे गदगद हैं. कई न्यूज़ पोर्टल्स ने ये न्यूज़ पब्लिश की है, जिसकी झलक रवि किशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर अपनी बेटी की इस उपलब्धि से कितना गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे.
इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी. एक्टर की बेटी इशिता शुक्ला का एनसीसी कैडेट हैं उन्होंने 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस की परेड में भी हिस्सा लिया था.
बता दें कि रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक साल पहले ही ये शेयर किया था कि उनकी बेटी का सपना सेना में जाना है. उन्होंने पिछले साल एक पोस्ट में लिखा था, "मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला, आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना की तरह सेना में जाना है. मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा."
रवि किशन इशिता के अलावा तीन बच्चों रीवा, तनिष्क और सक्षम के पिता हैं. इशिता जहां डिफेंस ज्वाइन करेंगी, वहीं इशिता की सबसे बड़ी तनिष्का शुक्ला बिजनेस मैनजर और इन्वेस्टर हैं. दूसरी बेटी रीवा पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में करियर बनाने वाली हैं.