Close

अपने पति की पहली शादी के समय इतने साल की थीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Real Age of Actress At The Time of Their Husband’s First Marriage)

हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को पहले से शादीशुदा पुरुषों से खास लगाव रहा है. ऐसी कई एक्ट्रेसेज़ हैं, जिन्होंने तलाकशुदा पुरुषों से शादी की या जिसने अफेयर के कारण हीरोज़ ने अपनी बीवी को तलाक़ देकर उनसे ब्याह रचाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब उनके पतियों ने पहली शादी की थी तो उस समय वे एक्ट्रेसेज़ कितने साल की थीं? Real Age of Bollywood Heroine hema malini and dharmendra हेमा मालिनीः हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनकी शादी 1954 में हुई थी, जबकि हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. ऐसे में धर्मेंद्र की पहली शादी के समय हेमाजी की उम्र मात्र 7 साल थी. saif ali khan and amrita singh saif ali khan and kareena kapoor करीना कपूरः करीना के पति सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह हैं. शादी के 13 साल बाद इन दोनों का तलाक हुआ था. करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ. सैफ की पहली शादी के समय करीना 11 साल की थीं. aamir khan and wife किरण रावः किरण के पति आमिर खान ने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी. अपने पति की पहली शादी के समय किरण मात्र 13 साल की थीं. sanjay dutt and manyata dutt मान्यता दत्तः संजय दत्त ने रीचा शर्मा के साथ 1987 में पहली शादी की थी और अपने पति की पहली शादी के समय मान्यता सिर्फ 7 साल की थीं.  Leela Chandavarkar लीला चंदावरकरः किशोर कुमार ने 1951 में रूमा गुहा के साथ पहली शादी की थी. लीला चंदावरकर का जन्म 1950 में हुआ था. ऐसे में अपने पति की पहली शादी के समय वे मात्र 1 साल की थीं.  yogita baaleeh Yogita Bali योगिता बालीः अपने पति किशोर कुमार की पहली शादी के समय तो योगिता बाली पैदा भी नहीं हुई थीं.  Amala Akkineni अमला अक्किनेनीः नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दुग्गाबाती है, जिससे उनकी शादी 1984 में हुई थी, जबकि उनकी मौजूदा पत्नी 1970 में पैदा हुई थी. ऐसे में नागार्जुन की पहली शादी के समय अमला की उम्र मात्र 14 साल थी. javed akhtar and shabana azmi जावेद अख्तरः जावेद अख्तर की पहली शादी ने हनी ईरानी के साथ 1972 में हुई थी. शबाना आजमी का जन्म 1950 में हुआ था. ऐसे में अपने पति की पहली शादी के समय में मात्र 22 साल की थीं. ये भी पढ़ेंः  हिंदी फिल्मों के 30 हिट डायलॉग्स आज भी ज़रूर याद होंगे आपको (30 All Time Hit Dialogues From Hindi Films: Best Punch Lines From Hindi Films)

Share this article