Close

चायनीज़ चिकन सलाद: नॉन वेज ज़ायका (Chinese Chicken Salad: Non Veg Zayka)

वीकेंड पर नॉन वेज (Non Veg) स्नैक्स (Snacks) और मेनकोर्स खाने का मूड नहीं है, तो आप चायनीज़ चिकन सलाद (Chinese Chicken Salad) भी ट्राई कर सकते हैं. चिकन, नूडल्स और सोया सॉस का फ्लेवर आपको बेहद पसंद आएगा. यह सलाद बनाने में भी बहुत आसान है, तो फिर रेस्टोरेंट जाने की बजाय घर पर ही बनाए ये चिकन सलाद. हम यहां पर बता रहे हैं चिकन सलाद बनाने की विधि: Chinese Chicken Salad     सामग्रीः
  • 4 चिकन ब्रेस्ट
  • 2 टेबलस्पून लाइट सोया सॉस
  • 100 ग्राम राइस नूडल्स
  • तलने के लिए तेल
  • 1 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
  • 1 गड्डी लेट्यूस लीव्स (सलाद के पत्ते) कटे हुए
सॉस के लिएः
  • 2 टेबलस्पून स़फेद विनेगर
  • आधा-आधा कप तिल का तेल और लाइट सोया सॉस
  • 2 हरी प्याज़ बारीक कटी हुई
  • 1 टीस्पून चिली ऑयल (मार्केट में उपलब्ध)
  • नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: नॉन वेज ज़ायका: चिकन मनचाऊ सूप (Non Veg Zayka: Chicken Manchow Soup) विधिः
  • राइस नूडल्स को तेल में तलकर एक ओर रखें.
  • तिल का तेल और सोया सॉस को मिक्स करके अवन में 5 मिनट तक पकाएं.
  • इस मिश्रण और सॉस की बची हुई सारी सामग्री को मिलाएं.
  • चिकन ब्रेस्ट को उबाल लें. ठंडा करके चिकन ब्रेस्ट से हड्डी निकालकर लंबाई में काट लें.
  • कटा हुआ चिकन ब्रेस्ट और लेट्यूस लीव्स मिलाएं.
  • सर्व करते समय ऊपर से तला हुआ राइस नूडल्स और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चिली प्रॉन्स राइस – Chili Pron Rice
ब्रेकफास्ट में बनाइए टेस्टी इटालियन सूजी ब्रेड रेसिपी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/o15xcM0Pe0U  

Share this article