- 4 चिकन ब्रेस्ट
- 2 टेबलस्पून लाइट सोया सॉस
- 100 ग्राम राइस नूडल्स
- तलने के लिए तेल
- 1 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
- 1 गड्डी लेट्यूस लीव्स (सलाद के पत्ते) कटे हुए
- 2 टेबलस्पून स़फेद विनेगर
- आधा-आधा कप तिल का तेल और लाइट सोया सॉस
- 2 हरी प्याज़ बारीक कटी हुई
- 1 टीस्पून चिली ऑयल (मार्केट में उपलब्ध)
- नमक स्वादानुसार
- राइस नूडल्स को तेल में तलकर एक ओर रखें.
- तिल का तेल और सोया सॉस को मिक्स करके अवन में 5 मिनट तक पकाएं.
- इस मिश्रण और सॉस की बची हुई सारी सामग्री को मिलाएं.
- चिकन ब्रेस्ट को उबाल लें. ठंडा करके चिकन ब्रेस्ट से हड्डी निकालकर लंबाई में काट लें.
- कटा हुआ चिकन ब्रेस्ट और लेट्यूस लीव्स मिलाएं.
- सर्व करते समय ऊपर से तला हुआ राइस नूडल्स और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर सर्व करें.
ब्रेकफास्ट में बनाइए टेस्टी इटालियन सूजी ब्रेड रेसिपी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/o15xcM0Pe0U
Link Copied