- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
चायनीज़ तड़का: पनीर हॉट पैन (Chinese Tadka: Paneer Hot Pan)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Chinese , Paneer
पार्टी के लिए कुछ ख़ास डिश बनाना चाहते हैं, पनीर को ट्राई करें नए कॉम्बिनेशन के साथ और चायनीज़ फ्लेवर को दें एक नया ट्विस्ट.
सामग्री:
- 250 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटा हुआ)
- तलने के लिए तेल
- मेरिनेशन के लिए: 1/4 टीस्पून काला नमक, नमक स्वादानुसार, 1-1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
और कॉर्नफ्लोर.
ग्रेवी के लिए:
- 1 टेबलस्पून तेल
- 6-7 कलियां लहसुन की (कटी हुई), अदरक का 1 बड़ा टुकड़ा (कटा हुआ), आधा कप हरी प्याज़ (थोड़ा-सा गार्निशिंग के लिए अलग रखें) और 1 शिमला मिर्च (कटी हुई)
- 3 टेबलस्पून शेज़वान सॉस
- 2 टेबलस्पून टोमैटो सॉस,
- 1 टेबलस्पून रेड चिली सॉस
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- आधा कप पानी
- 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (2 टेबलस्पून पानी में घोला हुआ)
और भी पढ़ें: चिली पोटैटोज़: किड्स पार्टी एपेटाइज़र (Chilli Potatoes: Kids Party Appetizer)
विधि:
- मेरिनेशन की सारी सामग्री मिलाकर पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 15-20 मिनट तक रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके मेरिनेटेड पनीर को धीमी आंच पर तलकर निकाल लें. एक अन्य पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके हरी प्याज़, अदरक और लहसुन डालकर तेज़ आंच पर भून लें. शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें.
- सभी सॉसेस, नमक, कालीमिर्च पाउडर और कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
- तले हुए पनीर क्यूब्स डालकर 1 मिनट तक पकाएं.
- हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: चायनीज़ फ्लेवर- रोस्ट चिली पनीर (Chinese Flavour- Roasted Chilli
Summary
Recipe Name
Paneer Hot Pan (पनीर हॉट पैन)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On