कोरिएंडर पुलाव (coriander Pulav)
सामग्री: 3 कप पका हुआ चावल, आधा कप हरे धनिया का पेस्ट, 2 नींबू का रस, आधा टीस्पून राई, 2 तेजपत्ते, थोड़े-से करीपत्ते, 2-3 बारीक़ कटी हरी मिर्च, 2 टीस्पून घी, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा बारीक़ कटा हरा धनिया. विधि: पैन में भिगोया हुआ चावल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर चावल के नरम होने तक पकाएं. पैन में घी गरम करके राई और तेजपत्ते का छौंक लगाएं. हरी मिर्च और करीपत्ते डालकर भून लें. पका हुआ चावल, हरे धनिया का पेस्ट और नमक डालकर 5 मिनट तक भून लें. नींबू का रस छिड़ककर हरे धनिया से सजाएं और गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied