- 2 लीटर दूध
- आधा कप शक्कर
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 चुटकी जायफल पाउडर
- 2 टेबलस्पून पिस्ता (कटे हुए)
- 6 काले गुलाब जामुन (रेडीमेड)
- दूध को बड़े बर्तन में आधा होने तक उबालें. लगातार अच्छी तरह चलाते रहें, ताकि दूध बर्तन की तली पर चिपके नहीं.
- अब शक्कर डालकर और 10 मिनट पकाएं.
- इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- रबड़ी को आंच से उतार लें. ठंडा करने के लिए फ्रिज़ में रखें.
- चिल्ड रबड़ी को गुलाब जामुन के साथ सर्व करें.
Link Copied