- 300 ग्राम पके हुए आम (छिले व क्यूब्स में कटे हुए)
- 800 ग्राम दही
- आधा कप दूध
- 4 आइस क्यूब्स (क्रश किए हुए)
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- 8-10 साबूत अखरोट.
- थो़ड़ा-सा दरदरा पिसा हुआ अखरोट, कोको पाउडर और इलायची पाउडर
- ब्लेंडर में मैंगो क्यूब्स, अखरोट, दही, दूध, क्रश्ड आइस और इलायची पाउडर डालकर ब्लेंड कर लें.
- मिक्स्चर यदि गाढ़ा हो, तो थोड़ा-सा और दूध मिलाकर दोबारा ब्लेंड करें.
- ग्लास में डालें और गार्निशिंग करके ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied