Close

हेल्दी ब्रेकफास्ट: कैरेट-मूंग दाल इडली (Healthy Breakfast: Carrot-Moong Dal Idli)

ब्रेकफास्ट में कुछ लाइट व कम ऑयल वाला फूड खाना चाहते हैं तो कैरेट-मूंग दाल इडली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है यह पूरी तरह से हेल्दी और लो कैलोरी ब्रेकफास्ट है. तो फिर क्यों ट्राई किया जाए हेल्दी ब्रेकफास्ट. Carrot-Moong Dal Idliसामग्री:
  • 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • 1 कप पीली मूंग दाल, 1/4 कप उड़द दाल
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • अदरक का 1 टुकड़ा
  • 2-3 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • नमक स्वाादानुसार
और भी पढ़ें: ओट्स ब्रेड उपमा विधि:
  • मूंग दाल और उड़द दाल को 2 घंटे तक भिगोकर रखें.
  • पानी निथारकर दोनों दालों को मिक्सर में डालें.
  • इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर पीस लें.
  • चुटकीभर नमक मिलाकर 7-8 घंटे तक ढंककर रखें.
  • मिक्सर में हरा धनिया, अदरक और हरी मिर्च डालकर पीस लें.
  • इस पेस्ट को दाल के पेस्ट में मिलाएं.
  • गाजर, चुटकीभर नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गा़ढ़ा घोल बनाएं.
  • घोल को चिकनाई लगे मोल्ड में डालकर 15-20 मिनट तक भाप में पकाएं.
  • नारियल चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्विक रशियन सलाद  

Share this article