Close

हेल्दी स्नैक्स: बीटरूट-आलू टिक्की (Healthy Snacks: Beetroot-Aloo Tikki)

ज़्यादातर लोगों को बीटरूट पसंद नहीं होता है, लेकिन बीटरूट स्वाद और सेहत की दृष्टि से बहुत फ़ायदेमंद होता है. विशेष रूप से उन लोगों के लिए, जिनमें खून की कमी होती है. यदि आप भी उनमें से एक हैं, जिन्हें बीटरूट पसंद नहीं हैं, तो स्वाद को करें नज़रअंदाज़ और बीटरूट को खाएं नए फ्लेवर में. Beetroot-Aloo Tikki photo courtesy: http://www.dinedelicious.in/recipe/beetroot-cutlet-how-to-make-healthy-beetroot-tikki-recipe-beetroot-chop सामग्री: कवरिंग के लिए:
  • 1 कप उबला व मैश किया हुआ बीटरूट
  • आधा कप उबला व मैश किया हुआ आलू
  • 1 कप ब्रेड का चूरा, 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • आधा टीस्पून जीरा पाउडर
  • नमक और शक्कर स्वादानुसार
स्टफिंग के लिए:
  • 2 टेबलस्पून बारीक़ कटे पुदीने के पत्ते
  • आधा-आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, कालीमिर्च पाउडर और जीरा पाउडर
  • तलने के लिए तेल
  • नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पार्टी एपेटाइज़र: लेबनीज़ फलाफल (Party Appetizer: Lebanese Falafel) विधि:
  • कवरिंग की सारी सामग्री को मिलाकर एक तरफ़ रख दें.
  • स्टफिंग की सामग्री को भी मिला लें.
  • थोड़ी-सी कवरिंग की सामग्री को हथेली पर फैलाकर स्टफिंग भरें और मनचाहा आकार दें.
  • गरम तेल में क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें.
  • चाट मसाला बुरककर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: ब्रेड-पालक वड़ा (Monsoon Snacks: Bread-Palak Vada)  

Share this article