- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
पार्टी एपेटाइज़र: लेबनीज़ फलाफल (Party Appetizer: Lebanese Falafel)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , Kids
फलाफल काबुली चने से बननेवाला टेस्टी और पॉप्युलर स्नैक्स और स्टार्टर है, जिससे बनाना बहुत आसान है. अगर आप इस पॉप्युलर स्नैक्स का मज़ा लेना चाहते हैं, तो आज ही ट्राई करें ये लेबनीज़ फलाफल (Lebanese Falafel).
सामग्री:
- 1 कप काबुली चना (उबला व मैश किया हुआ)
- 1 टेबलस्पून बेसन/मैदा,
5 कलियां लहसुन की - 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: ब्रेड-पालक वड़ा (Monsoon Snacks: Bread-Palak Vada)
विधि:
- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन बॉल्स को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- सलाद या हम्मस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल स्नैक्स: वॉलनट पनीर कबाब (Festival Snacks: Walnut Paneer Kebab)
Summary
Recipe Name
Lebanese Falafel (लेबनीज़ फलाफल)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On